8 करोड़ की लूट को अंजाम देने वाले पति-पत्नी एक ड्रिंक ब्रेक के चक्कर में पकड़े गए, जानिए पूरा मामला

Ludhiana Robbery Case: पंजाब के लुधियाना में करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले पति-पत्नी एक ड्रिंक ब्रेक के चक्कर में पुलिस हाथों पकड़े गए। चलिए हम आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं।

couple stole  crore rupees but got arrested due to drink break viral news in hindi

मनदीप कौर और उनके पति जसविंदर सिंह लुधियाना के साथ 5 अन्य लोगों ने एक कैश मैनेजमेंट फर्म के कार्यालय में होने वाली बड़ी डकैती को अंजाम दिया था। 10 जून को सीएमएस सर्विस के कार्यालय में गार्डों को दबोचकर दोनों ने 8 करोड़ रुपये चुरा लिए थे। इसके बाद से पुलिस उनका पीछा कर रही थी और आखिरकार पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ लिया।

8.49 करोड़ रुपये लूट चुके थे पति-पत्नी

पंजाब पुलिस के अनुसार, चोरी की घटना 9 या 10 जून की रात को हुई थी। कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने लुधियाना के राजगुरु नगर में स्थित एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमसी को गहरी साजिश के तहत निशाना बनाया था और वहां से 8.49 करोड़ रुपये लूट लिए थे। इस दौरान लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए न केवल कंपनी के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया बल्कि उनकी आंखों में मिर्च भी डाल दी थी फिर चोरी के बाद लुटेरे कंपनी की ही वैन में वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

लुधियाना पुलिस आयोग ने बताया कि मनदीप कौर और जसविंदर सिंह चोरी की सफलता के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर गए थे। जब पुलिस को सूचना मिली थी कि दंपति ने नेपाल भागने की प्लानिंग बनाई है तो उन्होंने कपल को पकड़ने का फैसला किया लेकिन उनकी योजना पर पानी फिर गया। फिर उन्होंने अपने अगले कदम की योजना बनाने से पहले हेमकुंड साहिब, केदारनाथ और हरिद्वार जाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ेंः इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

हेमकुंड साहिब में भीड़ में छिपकर दी चुनौती

पुलिस के अनुसार, हेमकुंड साहिब में मनदीप कौर और जसविंदर सिंह श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे रहे और पुलिस को चुनौती के रूप में लिया। इस जगह पर भक्तों के लिए एक निःशुल्क पेय कि जगह बनाई गई थी। लोगों को यहां पर फलों के स्वाद वाले पेय के पैकेट दिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा उनके लिए बिछाए गए इस जाल में दंपति पेय पदार्थ का पैक लेने आ गए और तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ किया लेकिन तुरंत उन पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उनकी पूजा खत्म होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपकी इस घटना के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP