
मनदीप कौर और उनके पति जसविंदर सिंह लुधियाना के साथ 5 अन्य लोगों ने एक कैश मैनेजमेंट फर्म के कार्यालय में होने वाली बड़ी डकैती को अंजाम दिया था। 10 जून को सीएमएस सर्विस के कार्यालय में गार्डों को दबोचकर दोनों ने 8 करोड़ रुपये चुरा लिए थे। इसके बाद से पुलिस उनका पीछा कर रही थी और आखिरकार पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ लिया।
पंजाब पुलिस के अनुसार, चोरी की घटना 9 या 10 जून की रात को हुई थी। कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने लुधियाना के राजगुरु नगर में स्थित एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमसी को गहरी साजिश के तहत निशाना बनाया था और वहां से 8.49 करोड़ रुपये लूट लिए थे। इस दौरान लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए न केवल कंपनी के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया बल्कि उनकी आंखों में मिर्च भी डाल दी थी फिर चोरी के बाद लुटेरे कंपनी की ही वैन में वहां से फरार हो गए थे।
इसे भी पढ़ें:Viral Video: शाहरुख से लेकर शहनाज तक, इन वीडियोज में देखें फैंस का स्टार्स के लिए प्यार
Proud of @Ludhiana_Police & Counter Intelligence unit to solve the CMS Cash Robbery Case after arresting fugitive Mandeep Kaur @ Mona & her Husband Jaswinder Singh from #Uttarakhand
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 17, 2023
Kingpin of #LudhianaCashVanRobbery arrested in less than 100 hrs. (1/2) pic.twitter.com/VF2xkDVV83
लुधियाना पुलिस आयोग ने बताया कि मनदीप कौर और जसविंदर सिंह चोरी की सफलता के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर गए थे। जब पुलिस को सूचना मिली थी कि दंपति ने नेपाल भागने की प्लानिंग बनाई है तो उन्होंने कपल को पकड़ने का फैसला किया लेकिन उनकी योजना पर पानी फिर गया। फिर उन्होंने अपने अगले कदम की योजना बनाने से पहले हेमकुंड साहिब, केदारनाथ और हरिद्वार जाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ेंः इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
Dear sir @NSO365 🙏
— Abhishek arya⚔️🛡️ (@delhi919) June 14, 2023
(Hume to btaya ye log chori nhi karte)
Bandit Hasina' Mandeep Kaur, who looted a pile of crores of notes, is still absconding ( husband or brother also involved & Absconding )
.
.
Rs 8.49-crore Ludhiana robbery case cracked with 5 arrests,#punjabpic.twitter.com/3vzfQNNj7R
पुलिस के अनुसार, हेमकुंड साहिब में मनदीप कौर और जसविंदर सिंह श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे रहे और पुलिस को चुनौती के रूप में लिया। इस जगह पर भक्तों के लिए एक निःशुल्क पेय कि जगह बनाई गई थी। लोगों को यहां पर फलों के स्वाद वाले पेय के पैकेट दिए जा रहे थे। पुलिस द्वारा उनके लिए बिछाए गए इस जाल में दंपति पेय पदार्थ का पैक लेने आ गए और तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ किया लेकिन तुरंत उन पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उनकी पूजा खत्म होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपकी इस घटना के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।