herzindagi
couple kiss viral video toll plaza manager recorded private movement on cctv and blackmailed know safety tips

CCTV Viral Video: टोल प्लाजा पर कपल की 'पर्सनल वीडियो' रिकॉर्ड कर मैनेजर ने की ब्लैकमेलिंग, कहीं आपके साथ न हो जाए; कानूनी डील और सेफ्टी गाइड पढ़ें यहां

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतना ही जरूरी हो गया है कि लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहें। जो CCTV लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है, अब उससे ही उन्हें खतरा होने लगा है।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 15:53 IST

Couple Video Viral: सावधान हो जाएं! सड़क पर चलते हुए अब कोई भी आपकी वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल कर सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पब्लिक सीसीटीवी में कपल की वीडियो रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेल किया जा रहा है। यह मामला पुर्वाचंल एक्सप्रेसवे पर हलियापुर स्थित टोल प्लाजा का है। कपल ने ब्लैकमेलिंग की लिखित शिकायत सीएम से की है। उनके अनुसार टोल मैनेजर इस मामले में शामिल है, उसने उनका वीडियो सेव किया और अब उसे दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। राह चलते ऐसे किसी की वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करना निजता का खतरा पैदा कर रहा है।

वीडियो वायरल करने की धमकी

कपल ने कहा कि वह टोल पर अपनी गाड़ी में बैठे थे। उनकी अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी, वह लखनऊ जा रहे थे। जब गाड़ी रुकी, तो वह आपस में अपना पर्सनल टाइम स्पेंड कर रहे थे, उन्होंने एक दूसरे को किस किया, लेकिन यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई।

ऐसे में टोल कर्मचारियों ने उनकी वीडियो जूम की और सेव कर ली। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। उन्होंने इसके लिए पैसे की डिमांड की, हमने उन्हें पैसे भी दिए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने उनकी पर्सनल वीडियो लीक कर दी।

couple kiss viral video toll plaza manager recorded private movement on cctv and blackmailed know safety tips

यह मामला कितनी सही है या कितना गलती, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। टोल मैनेजर ने भी इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन इस मामले के बाद लोग सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी घबराने लगे हैं। इस तरह तो कोई भी उनकी वीडियो शूट कर लेगा और उन्हें ब्लैकमेल करने लगेगा।

इसे भी पढे़ं- 19 Minute Viral Video की तरह साल 2025 में कई महिलाओ का वीडियो हुआ था वायरल, जिसने ऑनलाइन सुरक्षा से लेकर महिलाओं की सेफ्टी पर उठाए सवाल

प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दे रहा है तो क्या करें?

  • घबराएं नहीं- सबसे पहले आप किसी भी मैसेज, कॉल या चैट का जवाब न दें।
  • आप इस बारे में पता करें कि उसके पास आपकी वीडियो है या नहीं।
  • जब आपको पता चल जाए, तो सभी चैट, स्क्रीनशॉट और सबूत सुरक्षित रखें।
  • धमकी वाले मैसेज, व्हाट्सऐप चैट, इंस्टाग्राम-फेसबुक मैसेज, कॉल रिकॉर्ड और नंबर सभी का स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रखें।
  • अब आप इसकी जानकारी पुलिस व साइबर सेल को दें।
  • ध्यान रखें आप पुलिस से संपर्क किसी और नंबर से करें, जिस फोन पर ब्लैकमेलर कॉल कर रहा है, उससे पुलिस से बात न करें।

couple kiss viral video toll plaza manager recorded private movement on cctv and blackmailed know safety tip

  • आप ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत भी कर सकती हैं।
  • सबूत अपलोड करें, ध्यान रखें कि यहां आपकी पहचान गोपनीय रखी जाती है।
  • इसके अलावा आप नजदीकी Cyber Police Station में भी रिपोर्ट दर्ज करवा सकती हैं।
  • यहां जाकर लिखित शिकायत और स्क्रीनशॉट दिखाएं।
  • ध्यान रखें कि ऐसे मामले में पुलिस तुरंत आरोपी का नंबर, लोकेशन और अकाउंट ट्रेस करती है
  • वीडियो लीक होने का डर न रखें - कानून आपके साथ है।
  • अपराधी आपके डर का फायदा उठा कर ही आपसे पैसे वसूलता है।
  • आप महिला हेल्पलाइन नंबर- 1091 या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- 19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।