हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। कहते हैं, इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए भगवान विष्णु को भी तुलसी अति प्रिय होता है। इन्हीं सब कारणों से तुलसी का पौधा आपको लगभग हर भारतीय घरों में आसानी से देखने को मिल जाता है। पर, गर्मी के दस्तक देते ही तुलसी के पौधों की मुश्किलें बढ़ने लगती है। कड़ी धूप से पौधे बहुत जल्दी मुरझाने भी लगते हैं। ऐसे में अगर आपका तुलसी का पौधा भी धूप से झुलस रहा है, तो घबराएं नहीं। यहां हम आपको कुछ ठंडे खाद के बारे में बताएंगे, जिसे डालने से गर्मी में तुलसी के पौधे की अच्छी केयर हो सकती है।
गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडी खाद
तुलसी में डालें गोबर की खाद
यह सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाला खाद मटेरियल है, जो प्रभावी खादों में से एक माना जाता है। दरअसल, गोबर की खाद में पौधों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसे गर्मी के समय में आराम से डाल सकते हैं। इसके अलावा, तुलसी के पौधे में इसे हर 2-3 महीने में एक बार में डाल सकते हैं।
तुलसी के पौधे में नीम की खाद
गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे के लिए नीम की खाद काफी अच्छी साबित हो सकती है। यह खाद कीटों और बीमारियों से बचाने में मदद करने के साथ-साथ पौधों को ठंडक पहुंचाने का भी काम करती है।
तुलसी के पौधे में डालें बनाना खाद
बनाना खाद पौधे को पोषक तत्व प्रदान करती है और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करती है। ऐसे में, आप गर्मी के मौसम में इसे प्रति 15 दिनों में एक बार तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Tulsi Plant में केले के छिलकों का पाउडर डालने से क्या होता है?
तुलसी के पौधों में खाद डालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- तुलसी के पौधे में खाद को हमेशा गीली मिट्टी में ही डालें।
- खाद को पौधे की जड़ों से दूर ही रखें।
- बहुत ज्यादा खाद डालने से बचें, क्योंकि इससे जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
- बरसात के मौसम में खाद डालने से बचना चाहिए।
- तुलसी के पौधे में अधिक पानी देने से बचें।
- तुलसी के पौधे को ऐसे स्थान पर रखें, जहां उसे अच्छी हवा और धूप भी मिलती रहे।
इसे भी पढ़ें-तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों