herzindagi
summer care tips for tulsi plants

कड़ी धूप से झुलस रहे तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडे खाद, तुरंत दिखेगा असर

अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी गर्मी के आते ही मुरझा रहा है, तो आपको अभी से इसकी केयर करनी चाहिए। 
Updated:- 2024-04-08, 20:18 IST

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। कहते हैं, इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए भगवान विष्णु को भी तुलसी अति प्रिय होता है। इन्हीं सब कारणों से तुलसी का पौधा आपको लगभग हर भारतीय घरों में आसानी से देखने को मिल जाता है। पर, गर्मी के दस्तक देते ही तुलसी के पौधों की मुश्किलें बढ़ने लगती है। कड़ी धूप से पौधे बहुत जल्दी मुरझाने भी लगते हैं। ऐसे में अगर आपका तुलसी का पौधा भी धूप से झुलस रहा है, तो घबराएं नहीं। यहां हम आपको कुछ ठंडे खाद के बारे में बताएंगे, जिसे डालने से गर्मी में तुलसी के पौधे की अच्छी केयर हो सकती है।

गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडी खाद

tulsi plant summer care tips

तुलसी में डालें गोबर की खाद

यह सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाला खाद मटेरियल है, जो प्रभावी खादों में से एक माना जाता है। दरअसल, गोबर की खाद में पौधों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसे गर्मी के समय में आराम से डाल सकते हैं। इसके अलावा, तुलसी के पौधे में इसे हर 2-3 महीने में एक बार में डाल सकते हैं।

तुलसी के पौधे में नीम की खाद 

गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे के लिए नीम की खाद काफी अच्छी साबित हो सकती है। यह खाद कीटों और बीमारियों से बचाने में मदद करने के साथ-साथ पौधों को ठंडक पहुंचाने का भी काम करती है। 

तुलसी के पौधे में डालें बनाना खाद 

banana fertilizer for tulsi

बनाना खाद पौधे को पोषक तत्व प्रदान करती है और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करती है। ऐसे में, आप गर्मी के मौसम में इसे प्रति 15 दिनों में एक बार तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Tulsi Plant में केले के छिलकों का पाउडर डालने से क्या होता है?

तुलसी के पौधों में खाद डालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

tulsi plant care tips in hindi

  • तुलसी के पौधे में खाद को हमेशा गीली मिट्टी में ही डालें।
  • खाद को पौधे की जड़ों से दूर ही रखें।
  • बहुत ज्यादा खाद डालने से बचें, क्योंकि इससे जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
  • बरसात के मौसम में खाद डालने से बचना चाहिए।
  • तुलसी के पौधे में अधिक पानी देने से बचें।
  • तुलसी के पौधे को ऐसे स्थान पर रखें, जहां उसे अच्छी हवा और धूप भी मिलती रहे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- तुलसी का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।