टमाटर के पौधे में नहीं लग रहे हैं फल और फूल? जड़ में डालें यह 1 चीज...भर जाएगा गमला

What is The First Fertilizer For Tomatoes: बाजार में टमाटर के दाम एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आप अपने घर पर ही टमाटर उगा सकते हैं। अगर आपके घर में पहले से ही टमाटर का पौधा लगा है, लेकिन उस पर फल नहीं आ रहे हैं, तो आपको उसकी जड़ में एक खाद डाल सकते हैं। आइए जानें, टमाटर की पैदावार बढ़ाने के लिए जड़ में क्या डालें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-29, 09:20 IST
What is The First Fertilizer For Tomatoes

Fertilizer For Tomato Plant: बहुत से लोगों को गार्डनिंग करके सुकून मिलता है। गार्डनिंग लवर्स घर में इंडोर प्लांट लगाना और बालकनी में पौधे लगाना काफी पसंद करते हैं। घर में सब्जियां और फल खुद से उगाने का भी अपना ही अलग मजा है। गार्डन में सब्जियां लगाना आसान नहीं होता। अक्सर सब्जियों के पौधे तो उग जाते हैं, लेकिन उन पर फल और फूल ही नहीं आते। ऐसे में गार्डनर पैदावार का इंतजार ही करता रह जाता है, लेकिन पौधे पर फल ही नहीं लगते।

इसी तरह से बहुत से लोग टमाटर का पौधा तो गार्डन में लगा लेते हैं, लेकिन उस पर फल और फूल आते ही नहीं हैं। ऐसा अक्सर पौधों में पोषण की कमी के कारण होता है। ऐसे में आप पौधे की जरूरत के हिसाब से उसमें खाद डाल सकते हैं। आइए जानें, टमाटर के पौधे में फल-फूल ना लगे, तो क्या करें? टमाटर की पैदावार बढ़ाने के लिए जड़ में क्या डालें?

क्या-क्या चाहिए?

What are the requirements for a tomato plant

  1. कॉफी पाउडर
  2. गोबर की खाद

टमाटर की पैदावार बढ़ाने वाली खाद

टमाटर के पौधे में फूल और फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए आप उसमें कॉफी के पाउडर के साथ गोबर की खाद मिक्स करके डाल सकते हैं। इन दोनों चीजों को एक बाल्टी में पानी डालकर छोड़ दें। अगली सुबह इस घोल को छानकर जड़ में मिला लें। इससे पौधे की ग्रोथ भी बेहतर होगी। इसके अलावा, टमाटर का पौधा फल-फूल से लद जाएगा।

टमाटर के पौधे के लिए कॉफी पाउडर

टमाटर के पौधे में कॉफी पाउडर डालने से काफी फायदे होते हैं। दरअसल, कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर माने जाते हैं। टमाटर के पौधे की जड़ में कॉफी पाउडर डालने से मिट्टी में एसिड बनते हैं, जो प्लांट के लिए अच्छे माने जाते हैं। इसके अलावा, इसके इस्तेमाल से मिट्टी में नमी बनी रहती है और कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

take care of these things

  • अगर टमाटर के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं, तो आपको मिट्टी की मल्चिंग करनी चाहिए। इससे गमले की मिट्टी की हेल्थ बेहतर होती है।
  • टमाटर के पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें। मिट्टी के ड्राई होने पर ही पानी डालें।
  • टमाटर के पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसे में इसे किसी धूप वाली जगह पर ही रखें।

यह भी देखें- Ghar Me Parwal Kaise Ugaye: बिना खर्च किए बेल से गुच्छे भर निकलेंगे परवल, अगर जड़ के पास डालेंगी घर में मौजूद इन चीजों से बनी खाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP