herzindagi
coconut oil hacks for home cleaning

घर की सफाई का झंझट हुआ खत्म! नारियल तेल से जुड़े ये अमेजिंग क्लीनिंग हैक्स आएंगे काम

घर की सफाई करना यकीनन एक झंझट भरा काम लगता है, लेकिन अगर आपके पास नारियल का तेल है तो आप अपने काम को बेहद ही आसान बना सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-03-09, 13:00 IST

नारियल का तेल बेहद ही काम की चीज है। अमूमन लोग अपने ब्यूटी रूटीन या फिर किचन में नारियल का तेल इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि यह होम क्लीनिंग में भी काफी काम आ सकता है। चूंकि यह पूरी तरह से नेचुरल है और किसी भी तरह के केमिकल्स से फ्री है, इसलिए आप बेफिक्र होकर घर की साफ-सफाई करना काफी आसान हो जाता है।

नारियल के तेल के इस्तेमाल से घर की क्लीनिंग के कई काम आसान हो जाते हैं। लकड़ी के फर्नीचर को चमकाने से लेकर स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की साफ-सफाई तक नारियल तेल कई चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, यह बजट फ्रेंडली भी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नारियल तेल से जुड़े कुछ ऐसे अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो क्लीनिंग में बेहद काम आ सकते हैं-

चमकाएं लकड़ी क फर्नीचर

coconut oil hacks for home cleaning1

जब क्लीनिंग की बात होती हैं तो लकड़ी के फर्नीचर की चमक को हमेशा बकरार रखना यकीनन एक टफ टास्क है। अमूमन लकड़ी के फ़र्नीचर पर दाग या खरोंच लग जाते हैं तो ऐसे में नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इससे उनकी खोई हुई चमक वापस आ जात है। इसके लिए आप सबसे पहले एक मुलायम कपड़ा लें और उसे थोड़े से नारियल के तेल में डुबोएं। अब आप लकड़ी के फ़र्नीचर या फिर लकड़ी की अन्य आइटम्स पर इसे रगड़ें। इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे साफ व सूखे कपड़े से पोंछ दें। लिविंग रूम को साफ करने में भी कुछ हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं।

बनाएं नेचुरल डस्टिंग स्प्रे

घर में धूल-मिट्टी का जमा हो जाना बेहद आम बात है। ऐसे में आप नारियल तेल की मदद से केमिकल-फ्री डस्टिंग स्प्रे बनाया जा सकता है। इसके लिए आप बस नारियल के तेल को थोड़े से सिरके और लेमन एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स करें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। आप इसे अपने फर्नीचर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको एक क्लीन फिनिश लुक मिलेगा। बेडरूम साफ करने में हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- एक नींबू की मदद से करें घर में मौजूद इन 5 चीजों की सफाई

शू पॉलिश की तरह करें इस्तेमाल

हम सभी हमेशा अपने जूतों को चमचमाता हुआ रखना चाहते हैं और इसके लिए शू पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास शू पॉलिश नहीं है तो ऐसे में आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने जूतों पर नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा रब करें। इसके बाद साफ कपड़े से पॉलिश करें। यह चमक को बहाल करता है और चमड़े को नरम रखता है।

इसे भी पढ़ें- बिना मशीन घर पर इस तरह से साफ करें कालीन

लेदर की करें क्लीनिंग

coconut oil hacks for home cleaning22

हम सभी अपने घर में लेदर के बैग से लेकर सोफे तक का इस्तेमाल करते हैं। उसकी क्लीनिंग से लेकर कंडीशनिंग तक में नारियल तेल काम आ सकता है। दरअसल, चमड़े के सोफे और बैग समय के साथ सूखे और फटे हुए नजर आने लगते हैं। ऐसे में उनकी चमक को बहाल करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। बस आप माइक्रोफ़ाइबर कपड़े पर नारियल तेल डालें और उसकी मदद से लेदर सरफेस पर हल्के हाथों से रब करें। चिकनेपन से बचने के लिए अतिरिक्त तेल पोंछ दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।