CNG vs Hybrid vs Electric Car: जानिए कौन-सी कार खरीदना रहेगा फायदे का सौदा?

इस आर्टिकल में हम आपको CNG, Hybrid, या Electric में कौन-सी कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
cng hybrid electric cars

हर साल बाजार में कई सारी कार लॉन्च होती हैं और ये सभी कार कुछ नए तरह डिजाइन और कई सारे फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन, अब कार में CNG, Hybrid, और Electric का ऑप्शन भी आ रहा है। जहां पहले कार में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी का ऑप्शन मिलता हैं तो वहीं आप Hybrid का ऑप्शन वपग मिल रहा है। इन तीनों ऑप्शन के साथ मिलने वाली कार कई सारे मायनों में खास है। वहीं अगर आप नई कार लेने का सोच रहे हैं और CNG, Hybrid, या Electric में कौन-सी कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा इसी बात की जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने जा रहे हैं।

CNG कार

cng car

पेट्रोल और डीजल के साथ CNG लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। सीएनजी कार में आप कम पैसे खर्च करके लंबी दूरी तय कर सकते हैं। साथ ही, CNG कार माइलेज भी अच्छी देती हैं और इसकी वजह से प्रदूषण भी कम होता है।

CNG सस्ती हैं लेकिन, CNG किट की कीमत अधिक है साथ ही CNG किट की वजह से आपका बूट स्पेस कम हो जाता है। इसी के साथ जहां मेट्रो सिटी में आपको जहां आसानी से CNG मिल जाएंगी तो वहीं कई जगहों CNG फिलिंग स्टेशन नहीं है जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या कोई भी अपनी कार को बनवा सकता है बुलेटप्रूफ? जानिए इससे जुड़े नियम, प्रक्रिया और खर्च

Hybrid कार

इन दिनों Hybrid कार काफी ट्रेंड में है। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इस कार को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि ये खुद ही चार्ज होती हैं। साथ ही ये प्रदूषण कम करती है।

ये कारें महंगी होती हैं, साथ ही इनका मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी ज्यादा होता है।

Electric कार (EV)

car (2)

Electric कार भी इन दिनों काफी डिमांड में है, ये कार इको-फ्रेंडली है साथ ही कम पैसे खर्च करके आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं।

इस कार को लेने से पहले आपको घर पर चार्जिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा। साथ ही चार्जिंग में समय लगता हैं और अगर कार चार्ज नहीं हुई तो आपको लॉन्ग ड्राइव के दौरान परेशानी आ सकती है। इस के साथ इस कार को केयर की खास जरूरत है ताकि इस बैटरी पर असर न पड़े ।

इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP