हम सभी अपने घर के हर कोने को साफ-सुथरा रखना चाहते हैं, फिर चाहे बात बाथरूम की ही क्यों ना हो। हम अपने बाथरूम और शॉवर को तो क्लीन करते हैं, लेकिन बाथरूम में लगे प्लास्टिक के शॉवर कर्टेन या शॉवर लाइनर की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। लोग इसे साफ करना जरूरी ही नहीं समझते। उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि प्लास्टिक के शॉवर कर्टेन को धोना भी संभव है। जरूरी नहीं है कि आप हर कुछ महीनों के बाद बदल दें।
हमेशा ध्यान रखें कि हाइजीन को बनाए रखने और फफूंदी या मोल्ड बिल्डअप आदि को रोकने के लिए शॉवर कर्टेन को साफ करना बेहद आवश्यक है। अगर आप भी अपने बाथरूम में लगे शॉवर कर्टेन को बिना किसी परेशानी के साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए-
यह भी पढ़ें- Best Curtain Designs: इन पर्दों से खिल उठेगी आपके घर की रंगत, धूल-मिट्टी से भी मिलेगा छुटकारा
अगर आप चाहते हैं कि आपके प्लास्टिक शॉवर कर्टेन समय के साथ बहुत गंदे ना हो या फिर उस पर साबुन आदि का मैल जमा ना हो तो ऐसे में शॉवर कर्टेन को प्रीट्रीट करना जरूरी होता है। इसलिए, जब भी आप नया प्लास्टिक शॉवर कर्टेन लें, तो इसे थोड़े डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर के साथ वॉशिंग मशीन में रिंस साइकल पर से चलाएं। ध्यान दें कि इस दौरान पानी गर्म नहीं होना चाहिए। एक बार रिंस साइकल पूरा होने के बाद उसे शॉवर कर्टेन की रॉड पर लटका दें। शॉवर कर्टेन को इस तरह प्रीट्रीट करने से वह जल्द गंदा नहीं होगा।
शॉवर कर्टेन को वॉशिंग मशीन में भी बिना किसी परेशानी के धोया जा सकता है। इसके लिए वॉशर में सिरका, बेकिंग सोडा या माइल्ड कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट के साथ गुनगुना पानी डालें। ध्यान रखें कि आपको इन तीनों मे से किसी एक को चुनना है, आप तीनों का प्रयोग एक साथ न करें। अब आप शॉवर कर्टेन को इसमें डालें और वॉश करें। अंत में, शॉवर कर्टेन को सूखने के लिए शॉवर रॉड पर वापस लटका दें।
यह भी पढ़ें- घर पर आसानी से साफ किया जा सकता है कर्टेन रॉड, जानें तरीका
अगर आप चाहें तो शॉवर कर्टेन को हाथ से भी आसानी से धो सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करें और फिर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। अब आप शॉवर कर्टेन को साफ करने के लिए इस कपड़े से उस पर स्क्रब करें। इसके बाद, गर्म पानी से इसे रिंस करें। अगर शॉवर कर्टेन पर अभी भी दाग नजर आएं, तो यही प्रोसेस फिर से दोहराएं। इससे ना केवल शॉवर कर्टेन आसानी से क्लीन होते हैं, बल्कि बाथरूम में भी एक अच्छी ताज़ी खुशबू आती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।