क्रिसमस पर पुरानी आइटम्स की मदद से यूं करें डेकोरेशन

अगर आप क्रिसमस पर अपने घर को एक अलग अंदाज में सजाने की प्लॉनिंग कर रही हैं तो ऐसे में आप पुरानी आइटम्स की मदद ले सकती हैं।

christmas decor tips with items

क्रिसमस का मौका हो और घर को डेकोरेट ना किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अधिकतर लोग क्रिसमस बेहद ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। वे केक व कई सारी डिशेज तैयार करते हैं, क्रिसमस पार्टी करते हैं और अपने घर को एक अलग ही अंदाज में सजाते हैं। अमूमन क्रिसमस डेकोरेशन के लिए हम मार्केट से डेकोर आइटम्स लेकर आते हैं और उससे घर सजाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी अगर आप चाहें तो कुछ पुरानी आइटम्स की मदद से अपने घर को क्रिसमस पार्टी के लिए रेडी कर सकते हैं।

इससे आप अपनी बेकार आइटम्स को आसानी से रियूज कर पाएंगे। वहीं, दूसरी ओर आपका घर भी काफी ब्यूटीफुल व यूनिक दिखाई देगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर में मौजूद पुरानी आइटम्स की मदद से क्रिसमस डेकोरेशन किस तरह कर सकते हैं-

पुराने स्वेटरों का करें इस्तेमाल

christmas decor

ठंड के दिनों में जब हम अपने पुराने कपड़ों को बाहर करते हैं तो उसमें कुछ स्वेटर भी हो सकते हैं। जब स्वेटर पुराने हो जाते हैं तो आप उसे बाहर करने की जगह क्रिसमस डेकोरेशन में इसे इस्तेमाल करें। आप इन्हें क्रिसमस स्टॉकिंग्स या ट्री स्कर्ट में बदलें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप स्वेटर के हिस्सों को काटें, उन्हें एक साथ सिलें। अगर आप चाहें तो इसमें कुछ डेकोरेटिव आइटम्स को एड करके एक फेस्टिव लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःक्या आपको पता है हम क्यों मनाते हैं Christmas? जानने के लिए पढ़ें

पुराने मेसन जार का करें इस्तेमाल

हम सभी के घर में मेसन जार होते ही हैं। अब आप इसे सेंटरपीस की तरह इस्तेमाल करें। इसके लिए आप इसमें क्रिसमस के लिए कैंडीज डाल सकते हैं या फिर बैटरी से चलने वाली स्ट्रिंग लाइट डालें और अपने घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएं।

पुरानी किताबों का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में पुरानी किताबें हैं तो ऐसे में आप उसे भी अपने क्रिसमस डेकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। आप इसे बतौर क्रिसमस ट्री इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि क्रिसमस ट्री के आकार में पुरानी किताबों को रखें। अब इसमें लाइटिंग, कुछ डेकोरेटिव पीसेस व कागज के कटआउट से सजाएं। यह देखने में बेहद ही यूनिक लगेगा।

पुरानी आइटम्स से करें गिफ्ट रैपिंग

christmas decor hacks

क्रिसमस के अवसर पर हम सभी एक-दूसरे को गिफ्ट जरूर देते हैं। ऐसे में आप कुछ पुरानी आइटम्स जैसे अखबार, मैप्स या फिर ब्राउन पेपर बैग्स आदि का इस्तेमाल करें। आप अपने गिफ्ट को इनसे रैप करें। इसे आप पुराने बटन, लेस या कपड़े के स्क्रैप से सजाएं। यकीन मानिए इससे आपके गिफ्ट को एक डिफरेंट टच मिलता है।

बनाएं रेथ

क्रिसमस डेकोरेशन के दौरान हम रेथ जरूर लगाते हैं। इसे अक्सर घर के दरवाजों से लेकर दीवार पर लगाया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो पेड़ की पुरानी ब्रांचेस, ट्विग्स आदि को रेथ के बेस की तरह इस्तेमाल करें। अब आप इस पर सूखे फूल व अन्य एलीमेंट्स का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत रेथ बनाएं। जब आप इसमें कुछ विंटेज ऑरनामेंट्स का इस्तेमाल करते हैं तो रेथ देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।

इसे भी पढ़ेंःक्रिसमस पर अपने घर को इस तरह सजाएं

तो अब आप भी इस साल पुरानी आइटम्स का इस्तेमाल करें और अपने क्रिसमस डेकोरेशन को एक डिफरेंट टच दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP