Chhipkaliyon Se Chhutkara Kaise Paye: आपके घर में भी छिपकलियों का आतंक बढ़ गया है? दीवारों और छतों को छोड़ क्या अब ये बेडरूम या बिस्तर तक पहुंचने लगे हैं? अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको छिपकलियों से छुटकारा पाने के कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं। दरअसल, कई लोगों को छिपकलियां देखकर डर लगता है, जबकि कुछ को इनसे होने वाली गंदगी और बीमारियों का खतरा सताता है। बाजार में कई तरह के महंगे प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन हर कोई उन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहता है।
अगर आप भी छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहती हैं और कोई आसान, सस्ता और प्रभावी घरेलू उपाय ढूंढ रही हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे सबसे आसान और कारगर तरीके बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी झंझट के छिपकलियों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं। तो आइए इन नुस्खों के बारे में जान लेते हैं, ताकि आप अपने घर को छिपकली मुक्त बना सकें।
फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी एक प्राकृतिक खनिज है जिसका उपयोग कई कामों में किया जाता है। इसकी गंध और कसैलापन छिपकलियों को पसंद नहीं आता। एक लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर अच्छी तरह घोल लें। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें। इस घोल को उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां अक्सर आती हैं, जैसे दीवारों के कोने, खिड़कियों के किनारे, दरवाजे के फ्रेम, और जहां आपको लगता है कि छिपकलियां छिपती हैं। आप इसे बिस्तर के पास की दीवारों पर भी छिड़क सकते हैं, लेकिन बिस्तर पर सीधे न करें। इसके अलावा, फिटकरी के कुछ बड़े टुकड़े या पाउडर को छोटी-छोटी पोटलियों में बांधकर उन जगहों पर रख दें जहां छिपकलियां दिखती हैं।
काली मिर्च का प्रयोग
काली मिर्च की तीखी और तेज गंध छिपकलियों को दूर भगाने में बहुत प्रभावी है। लगभग 2-3 चम्मच काली मिर्च पाउडर को एक कप पानी में अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को दीवारों, छतों और खासकर उन कोनों में छिड़कें जहां छिपकलियां दिखती हैं। छिपकली के ऊपर सीधे स्प्रे करने से भी वे भाग जाती हैं। आप सीधे काली मिर्च का पाउडर भी उन जगहों पर छिड़क सकते हैं। जैसे खिड़की या दरवाजे की चौखट के पास, जहां छिपकलियां आती हैं।
इसे भी पढ़ें-किचन की दीवारों पर दिखने लगी है छिपकली? प्याज वाला वायरल नुस्खा दिखाएगा घर से बाहर का रास्ता
लाल मिर्च का उपयोग
लाल मिर्च की तीखी और जलन पैदा करने वाली प्रकृति छिपकलियों को असहज करती है और उन्हें दूर भगाती है। 2-3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर को एक कप पानी में मिलाकर एक घोल बना लें। इसे भी स्प्रे बोतल में भरें। काली मिर्च के स्प्रे की तरह ही, इसे भी उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां आती हैं। ध्यान रहे कि यह आंखों या त्वचा के संपर्क में न आए, क्योंकि यह जलन पैदा कर सकता है। कुछ लोग लाल मिर्च पाउडर को थोड़े से पानी या घी में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लेते हैं और इन्हें उन कोनों में रख देते हैं जहां छिपकलियां ज्यादा आती हैं।
इसे भी पढ़ें-दीवारों पर छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? कपूर वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता
इन तरीकों को आजमाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- स्प्रे करते समय अपनी आंखों और त्वचा को बचाएं। बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
- इन उपायों को नियमित रूप से दोहराएं, खासकर शुरुआती दिनों में, ताकि छिपकलियां आपके घर से पूरी तरह से दूर हो जाएं।
- घर को साफ-सुथरा रखें। खाने-पीने की चीजें खुली न छोड़ें, क्योंकि ये कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित करती हैं, और छिपकलियां इन्हीं कीड़े-मकोड़ों को खाने आती हैं।
- दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों में मौजूद दरारों और छेदों को बंद कर दें, ताकि छिपकलियों को घर में घुसने का रास्ता न मिले।
- छिपकलियों को अंधेरे और नम स्थान पसंद होते हैं। ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें साफ व सूखा रखें।
इसे भी पढ़ें-छिपकलियों का घर से सफाया कर सकता है इस पक्षी का पंख, जरूर ट्राई करें ये तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों