herzindagi
How To Get Rid of Lizards

किचन की दीवारों पर दिखने लगी है छिपकली? प्याज वाला वायरल नुस्खा दिखाएगा घर से बाहर का रास्ता

How To Get Rid of Lizards: क्या आपके किचन में भी अचानक ढेर सारी छिपकलियां नजर आने लगी हैं? अब आपको बाजार से महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप एक वायरल हैक की मदद से खुद ही घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं। आइए जानें, छिपकलियां को घर से कैसे भगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 11:56 IST

What keeps lizards away: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही घर में कीड़े-मकौड़ों का आतंक शुरू हो जाता है। इस मौसम में दीवारों पर छिपकलियां ज्यादा नजर आने लगती हैं। इनकी वजह से घर की हाइजीन पर बुरा असर पड़ता है। किचन में छिपकली दिख जाए, तो खाने में इनके गिरने का भी डर बना रहता है। अगर गलती से छिपकली खाने में गिर जाए, तो बीमार होने का खतरा अलग। 

अगर आपके घर में भी अचानक से बहुत सारी छिपकलियां नजर आने लगी हैं, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसान हैक की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। एक वायरल नुस्खा है, जो छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाएगा। आइए जानें, घर से छिपकली को बाहर कैसे करें?

यह भी देखें- Insect Killer Spray नहीं.. अब बिना खर्च किए इन देसी नुस्खों से छिपकलियों को भगाएं कोसों दूर

क्या-क्या चाहिए?

What is needed to drive away lizards

  • प्याज
  • लहसुन
  • पानी
  • 1 चम्मच सिट्रिक एसिड
  • डिटॉल
  • स्प्रे बॉटल

छिपकली भगाने का नुस्खा

छिपकलियों को किचन से भगाने के लिए आपको सबसे पहले आधा प्याज लेना है। प्याज को कद्दूकस कर लें। इसके साथ, 3-4 लहसुन की कलियों को भी घिस लें। इन्हें अब मसलकर इनका रस निकाल लें। अब एक बाउल लेकर उसमें 1 कप पानी लें। पानी में प्याज और लहसुन का तैयार किया हुआ रस मिला लें। इनकी महक छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। इनकी महक से छिपकलियां आपके घर से दूर भागती हैं। अब इस घोल में 1 चम्मच सिट्रिक एसिड डालें। इनकी गंध से छिपकली बहुत दूर भागती है। लास्ट में इसमें 1 ढक्कन डिटॉल मिला लें। अब आपका छिपकली भगाने वाला घोल तैयार हो जाएगा। इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। 

छिपकलियों को कैसे भगाएं?

How to drive away lizards

अगर आप छिपकली भगाने वाले सभी उपाय करके थक चुके हैं, तो आपको अब इस तैयार लिक्विड को इस्तेमाल करना चाहिए। इस स्प्रे को पूरे घर में जहां भी छिपकलियां नजर आती हैं, वहां सावधानी से स्प्रे करें। किचन में खाने की चीजों को हटाने के बाद ही इस स्प्रे का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे, यह लिक्विड खाने में ना जाए। इसका लगातार 2-3 दिन इस्तेमाल करें। इससे आपको छिपकलियों से पूरी तरह राहत मिल सकती है। यह एक बहुत ही कारगर उपाय है। 

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- पानी में कुछ बूंदें मिलाकर बाथरूम की हर दीवार पर करें स्प्रे, नहीं दिखाई देगी एक भी छिपकली

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।