गर्मी के मौसम में छिपकलियों से लगभग हर कोई परेशान होता है। ये खाने की चीजों को दूषित करने के साथ-साथ घरों में गंदगी भी फैलाती हैं। अगर आप इनसे छुटकारा पाने के आसान और घरेलू तरीके ढूंढ रही हैं, तो आपको कहीं दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। दरअसल छिपकलियों से पीछा छुड़ाने का राज आपकी किचन के डिब्बे में ही छिपा है। जी हां, यहां हम आपको ऐसी चीज के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिसका आप अक्सर उपयोग करती हैं और ये छिपकलियों को भगाने में भी कमाल कर सकती है। तो चलिए उस खास चीज का नाम और उसके इस्तेमाल करने का तरीका जान लेते हैं, जिससे आपके घरों से छिपकलियां हमेशा के लिए दूर भाग जाएंगी।
किचन में रखी इन चीजों से भगाएं छिपकली
छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए आपको इंसैक्ट कीलर खरीदने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपके किचन में ही इससे छुटकारा पाने का राज छिपा है। दरअसल, आप किचन के डिब्बे में रखें पिपर और तेज पत्ते का सही तरीके से इस्तेमाल करके अपने घरों से छिपकलियों को कोसों दूर भगा सकती हैं। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेना बेहद जरूरी है।
छिपकलियों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा
- कुछ तेज पत्तों को मसलकर या तोड़कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद, इसे ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें।
- पिपर के कुछ दानों को कूटकर या काली मिर्च पाउडर तैयार कर लें।
- अब एक एक मग पानी में 2से 3 चम्मच इन पाउडर को मिलाएं और 5 मिनट तक इसे उबालें।
- फिर, गैस बंद करके इस लिक्विड को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- अब, एक स्प्रे की बोतल में इस मिश्रण को भर लें।
होममेड स्प्रे का ऐसे करें इस्तेमाल
- घर में तैयार इस सॉल्यूशन को घर के उन कोनों में छिड़कें, जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा नजर आती हैं।
- इसके अलावा, अलमारियों के नीचे और सिंक के आसपास आदि शंकरी जगहों पर भी इस स्प्रे का छिड़काव अवश्य करें।
- तेज पत्ते की तेज गंध छिपकलियों को उन जगहों पर आने से रोक सकती है।
इसे भी पढ़ें-दीवारों पर छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? कपूर वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता
बरतें ये सावधानियां
- तेज गंध कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। यदि आपको पिपर की गंध से एलर्जी है, तो इस उपाय का उपयोग न करें।
- बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- इस्तेमाल करने से पहले हाथों में दस्ताने जरूर पहनें।
- इसे छूने के बाद, आंख या चेहरे को बिल्कुल टच न करें।
इसे भी पढ़ें-किचन की दीवारों पर दिखने लगी है छिपकली? प्याज वाला वायरल नुस्खा दिखाएगा घर से बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों