हिंदू धर्म में सड़क पर निकलते वक्त घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा पीछे से एक बार जरूर टोकते हैं कि 'चौराहा जरा संभल कर लांघना'। यही नहीं, कुछ घरों में तो यहां तक कहा जाता है कि रात के वक्त चौराहा नहीं लांघना चाहिए और कभी लांघना भी पड़ जाए तो साइड से निकलना ज्यादा बेहतर माना जाता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि बड़े- बुजुर्ग ऐसा क्या कहते हैं? इस बारे में हमने पंडित एंव ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से बात की। वह कहते हैं, 'ज्योतिष शास्त्र में 3 तरह के गुणों की बात की गई है सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। चौराहा तमोगुण का स्थान माना गया है। इस स्थान या व्यक्ति विशेष में तमोगुण की प्रधानता होती है उसमें आलस्य, सुस्ती और भ्रम जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में चौराहे को लांघते वक्त सावधानी बरतने की बात कही गई है।'
पंडित जी ने हमें चौराहे से जुड़े कुछ ऐसे उपाय भी बताए हैं, जो वहां मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को हमारे समीप नहीं आने देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- शास्त्रों के अनुसार निर्वस्त्र सोने की क्यों होती है मनाही
इसे जरूर पढ़ें- कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
यह विडियो भी देखें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।