herzindagi
chauraha significance in astrology tips

Astro Tips: चौराहे जुड़े ये 6 ज्योतिषीय उपाय आपको पहुंचाएंगे लाभ

चौराहे से जुड़े ज्‍योतिष शास्‍त्र के बारे में रोचक जानकारी पाने के लिए आपको भी पढ़ना होगा यह आर्टिकल। पंडित जी से जानें अचूक उपाय और नकारात्मकता को दूर भगाएं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 12:16 IST

हिंदू धर्म में सड़क पर निकलते वक्त घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा पीछे से एक बार जरूर टोकते हैं कि 'चौराहा जरा संभल कर लांघना'। यही नहीं, कुछ घरों में तो यहां तक कहा जाता है कि रात के वक्त चौराहा नहीं लांघना चाहिए और कभी लांघना भी पड़ जाए तो साइड से निकलना ज्यादा बेहतर माना जाता है।

क्‍या आपने कभी सोचा है कि बड़े- बुजुर्ग ऐसा क्‍या कहते हैं? इस बारे में हमने पंडित एंव ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी से बात की। वह कहते हैं, 'ज्‍योतिष शास्‍त्र में 3 तरह के गुणों की बात की गई है सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण। चौराहा तमोगुण का स्थान माना गया है। इस स्‍थान या व्यक्ति विशेष में तमोगुण की प्रधानता होती है उसमें आलस्य, सुस्ती और भ्रम जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इसलिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में चौराहे को लांघते वक्त सावधानी बरतने की बात कही गई है।'

पंडित जी ने हमें चौराहे से जुड़े कुछ ऐसे उपाय भी बताए हैं, जो वहां मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को हमारे समीप नहीं आने देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- शास्त्रों के अनुसार निर्वस्त्र सोने की क्यों होती है मनाही

chauraha significance and importance in astrology

  • नींबू और मिर्च के टोटके आपने बहुत सुने होंगे। दरअसल, नींबू और मिर्च दोनों ही नकारात्मकता को नष्ट करते हैं। इसलिए लोग अपने घरों और दुकानों में रोज नई नींबू और मिर्च की माला टांगते हैं और फिर रात में उसे फेंक देते हैं। अगर आपको भी लगता है कि घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है तो आपको घर के मुख्य द्वार पर नींबू और मिर्च की माला टांग देनी चाहिए और फिर रात के वक्त आपको उसे चौराहे पर फेंक देना चाहिए। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
  • वैसे तो सभी रंगों को शुभ माना गया है, मगर नकारात्मकता का रंग यदि निर्धारित किया जाए तो हम ज्योतिष में लाल रंग को क्रोध और ज्वाला का रंग मानते हैं। ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा का रंग भी लाल ही बताया गया है। वैसे काला और नीला रंग भी ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत शुभ नहीं माना गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि इन रंगों पर किसी अन्‍य रंग का कोई गहरा प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में चौराहे को लांघते वक्त आपको इन तीनों में से कोई भी रंग धारण नहीं करना चाहिए। जबकि पीले रंग को नकारात्मकता को नष्ट करने वाला रंग माना गया है। आप यदि पैदल है और घर के बाहर चौराहे को लांघना आपकी मजबूरी है तो यह रंग आप धारण कर लें।
  • मुट्ठी में चावल रखकर चौराहा लांघने पर भी आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। आपको बता दें कि मुट्ठी बंद चावलों को चौराहा लांघने के बाद बिना पीछे मुड़े आपको उसी स्थान पर गिरा देना चाहिए।
  • यदि आपके के घर पर कोई विपदा आई हुई है तो आपको घर की पुरानी झाड़ू को शुक्रवार के दिन शाम के वक्त जब सूर्य अस्त हो जाए तब चौराहे खोलकर फेंक देना चाहिए। यह टोटका आपकी घर में मौजूद सारी आपदाओं को दूर करेगा। खासतौर पर आपकी आर्थिक परेशानियों को कम करेगा।

इसे जरूर पढ़ें- कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय

road cross astrology new

  • यदि शनि के प्रकोप से जीवन में आंधी-तूफान मचा हुआ है, तो आपको शनिवार के दिन रात के वक्त सरसों के तेल का दिया चौराहे पर रख देना चाहिए। ऐसा करने से शनि महाराज का प्रकोप आपके ऊपर से कुछ हद तक कम हो जाता है।
  • कुंडली में बुध कमजोर है तो बुधवार के दिन आपको गाय के लिए हरा चारा चौराहे पर डालना चाहिए। हो सके तो यह चारा आपको खुद ही गाय को खिलाना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।