जानवर की टक्कर से कार हो जाए डैमेज, तो कैसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए नियम और प्रोसेस

किसी जानवर द्वारा कार को नुकसान पहुंचाना दुखद हो सकता है, लेकिन अगर आपके पास कार इंश्योरेंस है, तो आप क्लेम करके कवरेज प्राप्त कर सकते हैं। 
car damaged by an animal know the insurance claim process and rules

जब आपके पास कार होती है, तो आपको कई तरह की मुश्किलों को सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। इन्हीं में से एक सिचुएशन तब आती है, जब आपकी कार को किसी जानवर से नुकसान पहुंचता है। चाहे जंगल के रास्तों में ड्राइविंग के दौरान अचानक कोई जंगली जानवर आपकी कार के सामने आ जाए या फिर शहरी इलाकों में आवारा कुत्ते या मवेशी आपकी कार को नुकसान पहुंचा दें, ऐसी घटनाएं आम हो सकती हैं।

भारत में आवारा जानवरों की संख्या काफी ज्यादा है और ऐसे में कई बार कार के सामने कुत्ते, गाय, या दूसरे जानवर आ जाते हैं और चाहे आप कितनी भी सावधानी बरत लें, लेकिन कभी-कभी दुर्घटना टल नहीं पाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपकी कार को किसी जानवर से नुकसान पहुंचता है, तो क्या इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है?

क्या कार इंश्योरेंस जानवरों के हमलों को कवर करता है?

हां, अगर आपके पास Comprehensive Insurance है, तो यह आपकी कार को जानवरों से हुए नुकसान को कवर करेगा। भारत की सड़कों पर कार चलाने वाले लोगों को हमेशा Comprehensive Insurance लेना चाहिए, जो आग, चोरी, रोड एक्सीडेंट और जानवरों द्वारा किए गए नुकसान को भी कवर करता है। अगर आपने यह पॉलिसी ली हुई है, तो आप क्लेम कर सकते हैं।

जानवरों से कार को होने वाले आम नुकसान

car insurance coverage for animal collision

भारत की सड़कों पर आपको कई तरह के जानवर दिखा दे सकते हैं, जिसमें कुत्ते, बिल्लियां, गाय, भैंस, सुअर जैसे जानवर शामिल हैं। कभी-कभी ये जानवर आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा देते हैं। जानवरों द्वारा कार को होने वाले नुकसान के प्रकार भी कई हैं।

जानवरों द्वारा कार पर हमला

अगर आपकी कार कहीं लंबे समय तक पार्क रहती है, तो कोई जानवर उस पर हमला कर सकता है। इससे गाड़ी को खरोंच, डेंट या गंभीर नुकसान हो सकते हैं।

जानवरों से टक्कर

कई बार हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान, अगर कोई जानवर अचानक से समाने आ जाता है और टक्कर हो जाती है, तो कार को भारी नुकसान पहुंचता है। कई बार पक्षी भी कार की विंडस्क्रीन से टकरा जाते हैं, जिससे दरार पड़ सकती है।

चूहे और कीड़ों से नुकसान

कभी-कभी कार के अंदर भी चूहे वायरिंग और इंजन को चबा लेते हैं। इतना ही नहीं, कार की सीट और इंटीरियर को भी नुकसान पहुंचा देते हैं।

इसे भी पढ़ें - क्या होता है Zero Depreciation, क्यों कार इंश्योरेंस लेते समय इसे लेना फायदेमंद?

जानवरों से हुए नुकसान के लिए इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें?

  • अगर आपकी कार को किसी जानवर से नुकसान पहुंचा होता है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपकी कार को नुकसान पहुंचता है, तो आपको तुरंत बीमा कंपनी से कॉन्टैक्ट करना चाहिए।
  • आपको कार डैमेज की तस्वीरों और वीडियो को ले लेना चाहिए। अगर संभव हो तो उस जानवर की भी तस्वीर ले लेनी चाहिए, जिसने नुकसान पहुंचाया है।
  • अगर नुकसान गंभीर है, तो बीमा कंपनियां कई बार FIR की कॉपी मांग करती हैं।
  • बीमा कंपनी के सुपरवाइजर जब तक नहीं आते हैं, तब तक गाड़ी की मरम्मत नहीं करानी चाहिए।
  • इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके पास इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म, कार बीमा पॉलिसी की कॉपी, गाड़ी को हुए नुकसान की तस्वीरें, FIR की कॉपी और सर्विस सेंटर से मरम्मत में आने वाले खर्चों का अनुमान होना चाहिए।
  • आमतौर पर बीमा कंपनियां कार के नुकसान की भरपाई कैशलेस या रिम्बर्समेंट क्लेम के जरिए कर सकती हैं। रिम्बर्समेंट क्लेम का मतलब होता है कि पहले मरम्मत का खर्च आपको देना होता है और फिर, बीमा कंपनी आपको भुगतान करती है।

Comprehensive Car Insurance के तहत दी जाने वाले कवरेज

insurance rules for car damage by animals in India

Comprehensive Car Insurance का प्रीमियम थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन यह एक्स्ट्रा खर्च आपकी कार और उसकी सुरक्षा के लिए फायदेमंद साबित होता है। Comprehensive Car Insurance कार में होने वाले हर तरह के नुकसान को कवर करता है। इसके अलावा, अगर आपकी कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है और मरम्मत संभव नहीं है, तो बीमा कंपनी आपको Insured Declared Value के अनुसार मुआवजा भी देती है।

अगर कार एक्सीडेंट में ड्राइवर या पैसेंजर विकलांग हो जाता है, तो पूरा मुआवजा मिलता है। इतना ही नहीं, अगर पॉलिसीहोल्डर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है, तो उसकी फैमिली को वित्तीय सहायता दी जाती है।

अगर आपकी कार से किसी को चोट या नुकसान पहुंचता है, तो बीमा कंपनी उसका खर्च उठाती है। इस इंश्योरेंस के जरिए बीमाहोल्डर सर्विस सेंटर में अपनी कार की मरम्मत करवा सकता है। बाद में, बीमा कंपनियां इसका भुगतान कर देती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP