herzindagi
can we use steel in Puja items

क्या पूजा के लिए स्टील के बर्तनों का उपयोग कर सकते हैं?

हम सभी जब भी अपने घरों में पूजन करते हैं हमें पूजा के नियमों का पालन भी करना चाहिए, जिससे आपको इसका पूर्ण फल मिले और कोई भी प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। 
Editorial
Updated:- 2024-02-26, 17:53 IST

हमारे घरों में प्रतिदिन पूजा-पाठ होता है जिससे घर में खुशहाली आए और मानसिक शांति मिले। ऐसा कहा जाता है कि पूजा करने से मन एक ही जगह पर केंद्रित हो सकता है और पूजा-पाठ करने से सुख समृद्धि मिलती है।

घर में पूजा करने करने से वातावरण शुद्ध बना रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यही नहीं पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं जितनी इसकी सामग्री।

हम जिस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल पूजा के दौरान करते हैं उनका असर उसी प्रकार से हमारे मस्तिष्क में होता है और इससे ग्रहों के संचालन में भी मदद मिलती है। आमतौर पर पूजा के दौरान तांबे या पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपमें से कुछ लोग शायद पूजा के दौरान स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल भी करते होंगे। आइए इस बारे में Celebrity Astrologer Parduman Suri से विस्तार से जानें। 

क्या पूजा के लिए स्टील का उपयोग कर सकते हैं?

is it good to use steel in puja

ऐसा माना जाता है कि स्टील एक ऐसी धातु है जो शनि और राहु से जुड़ी होती है और वहीं पूजा के स्थान को बृहस्पति का कारक होता है। जब भी गुरु और राहु को एक साथ रखा जाता है तब उस समय कुंडली के हिसाब से गुरु चांडाल योग बनता है।

जिस स्थान पर भी गुरु चांडाल योग बन जाता है वहां किये गए कोई भी अनुष्ठान सफल नहीं होते हैं और कार्य सिद्ध नहीं होते हैं। इसी मुख्य वजह से ऐसा माना जाता है कि आपको पूजा के समय स्टील के बर्तनों का उपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि इनके स्थान पर अन्य धातुओं के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में रखें इन धातुओं की मूर्तियां, पूजा का मिलेगा शुभ फल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Astrologer Parduman Suri (@astro_parduman)

पूजा में स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करने से क्या होता है? 

जिस घर में भी पूजा के लिए स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है वहां कभी भी परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य नहीं बन सकता है। ऐसे घर में बिना वजह लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं।

यह विडियो भी देखें

आप जो काम भी शुरू करते हैं उसमें असफलता मिलती है और काम पूरा नहीं हो पाता है। चूंकि स्टील धातु राहु और शनि (कुंडली में शनि कमजोर है तो करें ये उपाय)का कारक है, इसलिए ये दोनों ही ग्रह आपके जीवन में प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। पारंपरिक ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार पूजा से जुड़े किसी भी स्थान पर स्टील धातु का इस्तेमाल न तो बर्तनों के रूप में और न ही मंदिर परिसर के किसी भी हिस्से में किया जाता था।  

पूजा के लिए स्टील का इस्तेमाल न करने का मुख्य कारण क्या है?

why should not use steel in puja items

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि पूजा में इस्तेमाल होने वाली धातुओं में से स्टील एक ऐसी धातु है जो दो धातुओं के मिश्रण से बनी है। पूजा-पाठ में हमेशा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है और स्टेनलेस स्टील प्राकृतिक धातु न होकर के कृत्रिम धातु है।

पूजा में मुख्य स्टील के साथ एल्युमिनियम और का इस्तेमाल करने की भी मनाही होती है क्योंकि एल्युमिनियम को रगड़ने से एक काला पदार्थ निकलता है और लोहा एक ऐसी धातु है जो हवा के संपर्क में आकर खराब होने लगती है। इसी वजह से मंदिर की मूर्तियों में भी इन धातुओं का इस्तेमाल करने की मनाही होती है। 

पूजा के लिए कौन सी धातु अच्छी होती है?

पूजा में विशिष्ट सामग्रियों और धातुओं का उपयोग कई बार ग्रहों के प्रभाव और व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर ज्योतिषीय विचारों द्वारा निर्देशित होता है। ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह एक विशिष्ट धातु से जुड़ा होता है और ये संबंध धार्मिक प्रथाओं में सामग्रियों की पसंद को प्रभावित कर सकते हैं।

जैसे कि तांबा शुक्र ग्रह से, सोना सूर्य से और लोहा मंगल से जुड़ा होता है। वहीं स्टील, जो मुख्य रूप से लोहे से बनी मिश्र धातु है वह राहु का कारक है। अतः जब हम पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली धातुओं की बात करें तो आपको पूजा-पाठ में सोने, चांदी, पीतल या तांबे से बने बर्तनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

पूजा की थाली कौन सी धातु की होनी चाहिए?

which metal is good for pooja

अगर हम केवल पूजा की थाली की बात करते हैं तो यह भी हमेशा पीतल या तांबे की होनी चाहिए। यदि आप चांदी या सोने की थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं तो यह भी पूजा की थाली के लिए सबसे उपयुक्त धातुएं मानी जाती हैं। आरती की थाली के रूप में भी स्टील का इस्तेमाल वर्जित माना जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में सही दिशा में रखें पूजा की थाली, आएगी सुख समृद्धि

यदि आप पूजा-पाठ के सभी नियमों का पालन करते हैं और पूजन में सही धातु का इस्तेमाल करते हैं तो आपके घर में खुशहाली बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Images: Freepik.com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।