herzindagi
Can we use peepal wood in Havan ()

क्या पीपल की लकड़ी से हवन कर सकते हैं?

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा के बाद हवन करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-18, 15:00 IST

(can we use peepal wood in havan) सनातन धर्म में हवन करना बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। किसी भी पूजा-पाठ में हवन करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है। ऐसा कहा जाता है कि हवन के बिना कोई भी पूजी पूरी नहीं मानी जाती है। शास्त्र में हवन की लकड़ी का खास महत्व बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि हवन में लकड़ी का संबंध व्यक्ति के जीवन से माना गया है। कई लोग हवन के लिए आम की लकड़ी, पीपल की लकड़ी, चंदन की लकड़ी, गूलर की लकड़ी और नीम की लकड़ी का उपयोग करते हैं। अब ऐसे में अगर आप हवन के लिए पीपल की लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है और इसका महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

पीपल के पेड़ का धार्मिक महत्व

   peepal tree

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास माना गया है। यह वृक्ष भगवान विष्णु का स्वरूप है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा-अर्चना करता है। उसे सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और सभी पाप भी नष्ट हो सकते हैं। 

क्या पीपल की लकड़ी से हवन कर सकते हैं?

ZAJMixL

धार्मिक और स्वास्थ्य के लिहाज से पीपल की लकड़ी को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हवन के लिए भी पीपल की लकड़ी शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि पीपल की लकड़ी से हवन करने से विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो सकती है और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप पीपल की लकड़ी से हवन करने के दौरान अपनी उम्र की गिनती जितनी पीली सरसों से आहुति देनी चाहिए। इससे विवाह शीघ्र हो सकता है। सभी रोग दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। इसलिए पीपल की लकड़ी से हवन कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - Hawan Karne Ke Niyam: हवन करते वक्त इन गलतियों से बचें

पीपल की लकड़ी से हवन करने की विधि क्या है? 

   hawan

  • अगर आप पीपल की लकड़ी से हवन कर रहे हैं, तो सबसे पहले संकल्प लें और भगवान गणेश की पूजा करें। 
  • गणेश जी की पूजा करने के बाद गंगाजल से छिड़काव करके सभी देवी-देवताओं का आवाहन करें। 

इसे जरूर पढ़ें - आखिर क्यों हवन के समय ' स्वाहा ' बोलने का है प्रचलन, पंडित जी से जानें इसका रहस्य

  • हवन कुंड में पीपल की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें। 
  • पश्चात अग्नि देव का ध्यान करते हुए ऊं आग्नेय नम: स्वाहा मंत्र का जाप करें। 

यह विडियो भी देखें

अगर आप पीपल की लकड़ी से हवन कर रहे हैं, तो इस लेख को विस्तार से पढ़ें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।