हिंदू धर्म में किसी भी पूजा-पाठ के विशेष नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि उन नियमों का पालन करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसे ही किसी विशेष अवसर पर पूजा-पाठ का अलग विधान है और व्रत त्योहारों में विभिन्न तरीकों से पूजन किया जाता है।
यदि हम बात करवा चौथ की करें तो इस दिन मुख्य रूप से सुहागन स्त्रियां व्रत और उपवास करती हैं और चांद को अर्घ्य देकर उनसे पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। करवा चौथ की पूजा के भी कई नियम हैं और महिलाएं इनका पालन बखूबी करती हैं।
सुहागन महिलाएं करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं। करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाता है, लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि यदि आपको करवा चौथ के दिन पीरियड्स यानी मासिक धर्म शुरू हो जाए तो करवा चौथ की पूजा और व्रत करना ठीक है या नहीं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य सिद्धार्थ एस कुमार से बात की। आइए उनसे जानें इसके बारे में विस्तार से।
शास्त्रों की मानें तो आप पीरियड्स के दौरान यदि करवा चौथ का व्रत करती हैं तो इसके कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं होते हैं। ज्योतिष आपको ऐसी कोई सलाह नहीं देता है कि पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत न रखें।
यदि आपको व्रत शुरू करने के बाद पीरियड्स शुरू हो जाते हैं तो आपको व्रत तोड़ने के बजाय रात में चांद दिखने तक इसका पालन करना चाहिए। ऐसे ही यदि आपको पहले से ही पीरियड्स हो रहे हैं तब भी आप करवा चौथ का उपवास पूरे श्रद्धा भाव से रख सकती हैं।
ज्योतिषचार्य सिद्धार्थ एस कुमार बताते हैं कि ज्योतिष में ऐसी कोई भी बात नहीं है कि आपको पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का उपवास नहीं रखना चाहिए, लेकिन कुल परंपरा अनुसार इस मान्यता में परिवर्तन भी किया जा सकता है और वही शास्त्र सांगत माना जाता है।
यदि हम ज्योतिष की मानें तो पीरियड्स के दौरान किसी भी पूजा-पाठ की मनाही होती है, लेकिन चूंकि करवा चौथ साल में एक बार आता है और आपको करवा चौथ की पूजा छोड़नी नहीं चाहिए, हालांकि आप स्वयं ये पूजा न करें।
इस दिन आप घर की किसी अन्य महिला से आग्रह करें कि वो आपके स्थान पर करवा चौथ की पूजा आकर और आप पूजा के स्थान से थोड़ा दूर बैठकर पूजा में शामिल हो जाएं। हालांकि आप पीरियड्स के दौरान भी चांद को अर्घ्य दे सकती हैं और चांद के छलनी से दर्शन करके उपवास खोल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पति नहीं है पास तो ऐसे खोलें व्रत
पीरियड्स के दौरान करवा चौथ व्रत का पालन करना आपकी व्यक्तिगत पसंद है और ज्योतिष में व्रत करने की मनाही नहीं है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।