आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिल भरने से लेकर शॉपिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है। बल्कि, इससे जुड़ी सुविधाएं भी लोगों को आकर्षित करती हैं। इनमें सबसे ज्यादा फेमस रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं। जब भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, बिल पेमेंट, ट्रैवल या अन्य ट्रांजेक्शन करते हैं, तो इसके बदले रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। इन प्वाइंट्स को कैशबैक, गिफ्ट वाउचर, डिस्काउंट या ट्रैवल के समय टिकट या लाउंज एक्सेस किया जा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स से बिल भी जमा किया जा सकता है।
जी हां, कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका देती हैं। जहां ग्राहक अपने कलेक्टेड रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के बिल से लेकर अन्य बिल पेमेंट में कर सकते हैं। इससे न केवल खर्च का बोझ कम होता है, बल्कि बचत भी होती है। हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक के नियमों और शर्तों को समझना जरूरी होता है। ऐसे में जब भी आप क्रेडिट कार्ड लें या अपग्रेड कराने के बारे में सोचें तो अपने बैंक या फाइनेंस कंपनी से इस पर अच्छी तरह से जानकारी लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि रिवार्ड प्वाइंट्स को बिल पेमेंट में इस्तेमाल करने से पहले आपको यह भी जानना जरूरी होगा कि बैंक ने रिवार्ड प्वाइंट्स की क्या और कैसे वैल्यू निर्धारित की है और इसे किन स्थितियों में रिडीम किया जा सकता है। अगर आप भी कलेक्टेड रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल बिल पेमेंट के लिए करना चाहते हैं, तो आइए इससे जुड़ी पूरी A,B,C,D यहां समझ लेते हैं।
क्या रिवार्ड प्वाइंट से जमा कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का बिल?
रिवार्ड प्वाइंट से क्रेडिट कार्ड का बिल जमा किया जा सकता है। यह सुविधा कई बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां देती हैं। लेकिन, यह पूरी तरह आपका बिल कितना बड़ा है और आपने कितने रिवार्ड प्वाइंट्स जमा किए हैं, इसपर निर्भर करता है। बता दें, कि हर क्रेडिट कार्ड कंपनी और बैंक रिवार्ड प्वाइंट्स की अलग-अलग वैल्यू तय करता है। इसे उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि XYZ बैंक के रिवार्ड प्वाइंट की वैल्यू 25 पैसे हो सकती है और ABCD कंपनी के रिवार्ड प्वाइंट की वैल्यू 50 पैसे हो सकती है। ऐसे में बिल जमा करने के दौरान रिवार्ड प्वाइंट की संख्या के साथ उसकी वैल्यू कितनी है, यह देखना जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: एक-दो नहीं कई तरह के होते हैं क्रेडिट कार्ड? जानें किससे मिलता है क्या फायदा
क्या रिवार्ड प्वाइंट से भर सकते हैं शॉपिंग का बिल?
कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए रिवार्ड प्वाइंट्स से शॉपिंग बिल सेटल करने की सुविधा भी देनी शुरू कर दी है। कुछ बैंक और कंपनियां पूरा अमाउंट सेटल करने की सुविधा देती हैं, तो कुछ 25 से 50 परसेंट बिल अमाउंट रिवार्ड प्वाइंट से सेटल किया जा सकता है। लेकिन, इसके लिए मर्चेंट के पोर्टल पर खरीदारी करते समय, आपको पेमेंट गेटवे पर रिवार्ड के साथ भुगतान करें ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप प्वाइंट सिलेक्ट करें सेक्शन पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको अपने रिवार्ड प्वाइंट दिखाई देंगे। इसके बाद अपने रिवार्ड प्वाइंट्स और बिल अमाउंट के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान
रिवार्ड प्वाइंट से बिल पेमेंट करने के लिए आपको पहले आउटलेट पर पता करना होगा कि क्या वह क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट से बिल पेमेंट स्वीकार करते हैं या नहीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह सुविधा अभी चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध है। जिसमें जेप्टो, बुकमायशो, नेटमेड्स, मेडिबडी, यात्रा, Abhibus, जैक एंड जोन्स, आर्चिज, क्लार्क्स एंड ग्लोबस स्टोर्स के आउटलेट्स शामिल हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों