Hotel Rooms Policies For Unmarried Couples: अक्सर आप घूमने के लिए या किसी अन्य शहर में जाने पर होटल रूम बुक करते होंगे, लेकिन क्या हो अगर होटल बुक करना आपके लिए मुसीबत का कारण बन जाए। आपने अक्सर ऐसी खबरें सुनी होंगी कि कोई कपल होटल में गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अक्सर अनमैरिड कपल्स के साथ ये दिक्कत आती है। इस वजह से वो बिना किसी कारण कानूनी लफड़ों में फंस जाते हैं। हालांकि कानून के अनुसार, गैर शादीशुदा कपल भी होटल रूम बुक कर सकते हैं।
ये अपराध की श्रेणी में नहीं आता। अगर कोई आपको अचानक होटल के कमरे में आकर तंग करे और कहे कि आप रूम नहीं ले सकते, तो ये गलत है। ऐसी समस्या में फंसने से बचना है, तो आपको रूम बुक करने से पहले कुछ खास बातों का पता होना चाहिए। आइए जानें अनमैरिड कपल को होटल रूम बुक करते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
यह भी देखें- होटल में क्यों हमेशा सफेद प्लेट्स में सर्व होता है खाना, जानें खाने से जुड़े सीक्रेट्स
अनमैरिड कपल्स का होटल रूम बुक करके साथ में रहना कोई अपराध नहीं है। अक्सर पुलिस होटल से केवल उन्हीं लोगों को गिरफ्तार करती है, जो गलत बिजनेस में फंसते हैं, ड्रग्स कनेक्शन या फिर कोई गैर कानूनी काम करते हैं। आपको इससे निश्चित रहना चाहिए।
होटल रूम बुक करने के लिए आपका बालिग होना जरूरी है। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तो आपको कानूनी हक है कि आप रूम ले सकते हैं। वहीं, 18 साल से कम उम्र के लोगों को होटल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
रूम बुक करने वाले कपल के पास अपना आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए। इसके लिए आप साथ में पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र भी रख सकते हैं।
अक्सर सस्ते होटल्स में कई तरह की मुसीबतें होने का खतरा रहता है। ऐसे में कोशिश करें हमेशा किसी दूसरे शहर में होटल बुक करें। हमेशा 3-4 स्टार वाला होटल ही बुक करें। इससे किसी मुसीबत की घड़ी में जल्दी हेल्प मिल सकती है।
सस्ते होटल्स में अक्सर स्पाई कैमरे छुपे होने का डर होता है। ऐसे में रूम में घुसते ही अच्छे से हर चीज की जांच कर लें। इन सभी चीजों का ध्यान रखें, तभी आप अपने पार्टनर के साथ शांति भरे पल बिता सकते हैं।
यह भी देखें- होटल में ठहरने से पहले जान लें ये सेफ्टी टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।