आप में से बहुत से लोगों के घरों में लड्डू गोपाल विराजमान होंगे। लड्डू गोपाल को घर में रखने के कई नियम शास्त्रों में वर्णित हैं। इन्हीं में से एक नियम है कि लड्डू गोपाल को बैठाने से जुड़ा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को बैठाते समय अक्सर लोग कुछ गलितयां कर बैठते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को बैठाने का सही तरीका क्या है।
लड्डू गोपाल को मंदिर में कैसे बैठाना चाहिए?
लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप हैं। ऐसे में उनकी सेवा एक बालक यानी कि एक बच्चे की तरह करनी चाहिए। जबकि ज्यादातर लोग लड्डू गोपाल को भगवान की तरह ही घर में रखते हैं जो कि गलत है।
लड्डू गोपाल को बैठाते समय ठीक वैसे ही उनके दोनों तरफ तकिये रखने चाहिए जैसे कि किसी छोटे बच्चे के आसपास तकिये रखते हैं। इसके अलावा, लड्डू गोपाल के पीठ के पीछे मसनद जरूर रखनी चाहिए।
अक्सर जब लोग लड्डू गोपाल को बैठाते हैं तो उन्हें गर्दन से पकड़ते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। लड्डू गोपाल को बैठाते समय उन्हें पेट या पीठ की ओर से पकड़कर उठाना उचित माना गया है।
यह भी पढ़ें:लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?
लड्डू गोपाल को बैठाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सीधा तख्ते पर नहीं बैठाना चाहिए। यानी कि जैसे किसी बच्चे को नरम गद्दे पर बैठाया जाता है ठीक वैसे ही लड्डू गोपाल के नीचे भी गद्दा बिछाना चाहिए।
लड्डू गोपाल को बैठाते समय इस बात का ख्याल रखना भी ज़रूरी है कि उन्हें बंसी के बिना न बैठाएं। अगर लड्डू गोपाल के पास बंसी नहीं है तो छोटी सी बंसी खरीद लीजिए क्योंकि बिना बंसी के लड्डू गोपाल नहीं रखने चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मंदिर में लड्डू गोपाल को कैसे बैठाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों