हजार कोशिशों के बाद भी घर पर नहीं लगती है गिलोय की बेल? माली के बताए ये 3 आसान स्टेप्स करें फॉलो

अगर आप भी अपने घर पर सेहत से भरपूर गिलोय की बेल लगाना चाहती हैं, लेकिन आपकी कोशिशों के बाद भी इसे लगाने में समस्याएं आ रही हैं तो हम यहां कुछ ऐसे आसान स्टेप बता रहे हैं जिनसे आप कुछ ही दिनों में घर पर गिलोय उगा सकती हैं और इसका लाभ उठा सकती हैं। इन तरीकों से आप इस पौधे को कुछ ही दिनों में उगा सकते हैं।
image

गिलोय को एक आयुर्वेदिक पौधा माना जाता है जो अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्द है। आपमें से कई लोग इसकी बेल को अपने घर पर उगाते हैं, लेकिन कई बार किसी वजह से आपका पौधा अच्छी तरह से बढ़ नहीं पाता है और बेल बढ़ने से पहले ही मुरझाकर सूख जाती है। वास्तव में इस पौधे की बेल को घर पर उगाना एक अच्छा विचार हो सकता है क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए भी रामबाण है, लेकिन कई बार कोशिशों के बाद भी यह बेल घर पर नहीं लग पाती है और आसानी से बढ़ नहीं पाती है। ऐसे में हमने ग्रेटर नोएडा की नेहा नर्सरी के प्लांट एक्सपर्ट ब्रिजेन्द्र सिंह से बात की। उन्होंने हमें गिलोय के स्टेम से बेल तैयार करने के कुछ आसान तरीके बताए। इन तरीकों से मैंने भी एक छोटे से तने से गिलोय का पूरा पूछा तैयार किया है। आइए आपको बताते हैं 3 आसान स्टेप में घर के गमले में गिलोय की बेल अच्छी तरह से लगाने के तरीके के बारे में।

स्टेप 1: गिलोय की कटिंग का चुनाव करें

how to grow giloy at home

गिलोय की बेल को कटिंग से उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक स्वस्थ गिलोय पौधे से कम से कम 25 सेमी लंबी कटिंग लेनी है, इसका मतलब यह है कि आपको ज्ञेय की बेल से तने को अलग करना है। ध्यार रखें कि इस कटिंग में कम से कम 3 पत्ती नोड मौजूद हों।

आपको एक और बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि गिलोय की कटिंग लेते समय इसमें किया गया कट 45 डिग्री के कोण पर होना चाहिए। इससे कटिंग की जड़ें जल्दी निकलती हैं और बढ़ने वाला पौधा भी स्वस्थ रहता है। यह कटिंग लेने के बाद, आपको इसकी पत्तियों को हटा देना होगा। इससे कटिंग की ऊर्जा जड़ों के विकास पर केंद्रित होगी और पौधा जल्दी उगेगा।

स्टेप 2: कटिंग को उगाने के लिए उपयुक्त वातावरण

गिलोय की कटिंग से बेल को उगाने के लिए आपको इसके लिए उपयुक्त वातावरण देना होगा। गिलोय की कटिंग को मिट्टी में लगाने से पहले, आप इसे रूटिंग पॉट में डुबो सकते हैं। इसके लिए आप एक कांच की बोतल में पानी भरें और उसके अंदर कटिंग डालें। इससे कटिंग की जड़ें जल्दी निकलेंगी और पौधा स्वस्थ रहेगा। कटिंग को मिट्टी में लगाने के लिए, आप एक गमले में मिट्टी और खाद का मिश्रण भरें। कटिंग को मिट्टी में लगभग 4 इंच गहरा दबाएं और मिट्टी को हल्के से दबाएं। इसके बाद, आप मिट्टी को पानी से नम कर सकते हैं।

कटिंग को ऐसी जगह रखें जहां अप्रत्यक्ष धूप आती हो। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और इसकी वृद्धि भी अच्छी होगी। कटिंग के विकास के दौरान आपको बोतल में पानी का स्तर ठीक रखने की जरूरत है। यदि आप गमले में कटिंग लगा रही हैं तो इसके लिए मिट्टी को नम रखें, लेकिन अधिक पानी न दें। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और इसकी जड़ें अच्छी तरह से विकसित होंगी।

स्टेप 3: कटिंग की देखभाल

how to grow giloy from cutting

गिलोय का पौधा लगाने के लिए आपके लिए कटिंग की देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आप नियमित रूप से मिट्टी को नम रखें और पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करें। आप पौधे की पत्तियों को भी नियमित रूप से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पौधे को सहारा देने के लिए एक ट्री स्टैंड या दीवार का सहारा दे सकते हैं। इससे पौधे की बेल सीधी होकर इस स्टैंड में चढ़ सकती है और बेल को सहारा मिलने से ये अच्छी तरह से बढ़ सकती है। आप पौधे की पत्तियों को भी नियमित रूप से काट-छांट कर सकती हैं। इससे पौधे की वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: प्लांटिंग का रखती हैं शौक तो घर में इस तरह लगाएं गिलोय का पौधा

गमले में गिलोय के बीज से कैसे उगा सकती हैं पौधा?

गिलोय के पौधे को बीज से तेजी से उगाने के लिए, सबसे पहले बीजों को रात-भर गीले तौलिये में लपेटकर रखें या ठंडे पानी में भिगो दें, इससे वे जल्दी अंकुरित होंगे। गिलोय के बीजों को गमले में लगाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें-

  • सबसे पहले, एक गमला लें और उसे पॉटिंग मिक्स से भरें। ध्यान रखें कि गमला माध्यम आकार का होना चाहिए।
  • बीजों को धीरे से गड्ढों में लगभग 1 इंच की गहराई तक डालें और उन्हें मिट्टी की एक पतली परत से ढक दें।
  • मिट्टी को अच्छी तरह नम रखने के लिए बीच-बीच में पानी से स्प्रे करें।
  • बीजों के अंकुरण के दौरान मिट्टी को नम रखें, गिलोय के बीज लगभग 8-10 दिनों में अंकुरित हो जाएंगे।
  • अब तैयार गिलोय के पौधों को सावधानी से एक बड़े गमले या ग्रो बैग में रोपें।
  • इससे ये पौधे अच्छी तरह से बढ़ने लगते हैं और इसकी बेल भी बढ़कर इसमें नई पत्तियां निकलने लगती हैं।

माली के बताए गए इन आसान तरीकों से आप अपने घर के गमले में गिलोय का पौधा लगा सकती हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकती हैं।अगर आपको भी यहां बताए संकेतों में से कोई एक भी दिखाई देता है तो आपको अपनी यात्रा की योजना बदल देनी चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP