पहला कार खरीदना हर किसी के लिए एक सपने की तरह होता है। कई लोग कार इसलिए नहीं खरीद पाते है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि कार काफी महंगी होती है। बता दें आजकल मार्केट में कई ऐसे कार लांच हो चुके हैं जो बजट फ्रेंडली है। इन्हें आप आसानी से खरीद सकती हैं। ऐसे में चलिए जानते है इस लिस्ट में किन कारों का नाम शामिल है।
बजट में कार लेना है तो आप मारुति ऑल्टो भी खरीद सकती हैं। मारुति ऑल्टो 800 बेस मॉडल की कीमत 3 लाख 53 हजार से शुरू होती है और टॉप मॉडल की बात करें तो यह आपको 5 लाख 12 हजार में मिल जाएगा। देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 है। यह गाड़ी काफी अच्छी माइलेज भी देती है।
मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह आपको 4 लाख 27 हजार में मिल जाएगा। बता दें कि यह मारुति की सबसे सस्ती एसयूवी है। एस-प्रेसो 1.0 लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे सीएनजी किट के विकल्प के साथ भी रखा जा सकता है। कम कीमत में आपको यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
मारुति सिलेरियो बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 5 लाख 37 हजार से शुरू होती है। इसकी रोड प्रेजेंस अच्छी है और इंजन साइलेंट है। इसे दाम पर मिलने वाली यह बेस्ट कार हो सकती है। इस कार का लुक बाकी के कार के मुताबिक काफी अच्छा है। ऐसे में आप इस कार को खरीद सकती हैं। (चोरी हो गई है कार तो ऐसे मिल सकती हैं पूरी रकम)
इसे भी पढ़ें- पहली बार खरीदने जा रही हैं कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
यह विडियो भी देखें
एसयूवी कार चलाना करते है पसंद तो आप बजट में टाटा पंच भी खरीद सकती हैं। टाटा पंच चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। वहीं अगर इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 6 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा पंच का माइलेज 18.8 से शुरू होता है और 20.09 किमी प्रति लीटर तक जाता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।