herzindagi
broken almirah in home

Astro Beliefs: घर में रखी टूटी अलमारी कराती है धन हानि, दिखने लगते हैं ये परिणाम

घर में रखी हर एक वस्तु ज्योतिष से जुड़ी होती है। इन्हीं में से एक है घर में रखी अलमारी जिसका टूटना कई तरह के संकेत देता है। आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में।
Updated:- 2023-04-03, 11:24 IST

Tuti Almaari Ke Sanket: जिस प्रकार घर में रखी हर एक वस्तु का नाता वास्तु से होता है। ठीक उसी प्रकार घर की हर छोटी-बड़ी वस्तु ज्योतिष से जुड़ी हुई है। इसी कड़ी में आज हम आपको घर में रखी अलमारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि घर में अगर टूटी हुई अलमारी रखी है तो यह तो कोई सामान्य बात नहीं बल्कि कुछ गंभीर संकेतों को दर्शाता है। आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में विस्तार से।

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर में टूटी हुई अलमारी का प्रयोग करते हैं तो इससे घर का पतन होता है। घर की उन्नति रुक जाती है और ग्रह भी बेहद कमजोर होते हैं।

astrology signs of broken almirah at home

  • घर में अगर टूटी हुई अलमारी है और आप उसी टूटी अलमारी में अपना धन रखते हैं तो इससे आपको धन हानि हो सकती है। मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी से जुड़े उपाय) रूठ सकती हैं और धन वृद्धि रुक सकती है।

इसे जरूर पढ़ें:Astro Beliefs: सुबह उठते ही इन चीजों को देखना होता है बहुत अशुभ

  • यहां तक कि टूटी हुई अलमारी का प्रयोग करना वास्तु दोष को भी उत्पन्न करता है। टूटी हुई अलमारी के प्रयोग से घर में तनाव पैदा होता है और अकारण ही गृह क्लेश बढ़ने लगता है।
  • ज्योतिष शास्त्र में इस बात का वर्णन मिलता है कि घर में टूटी हुई अलमारी का ज्यादा दिन तक रहना या ज्यादा दिन तक उसका प्रयोग राहु के दुष्प्रभाव को बढ़ाता है और राहु को कमजोर बनाता है।
  • इसके अलावा, घर में टूटी हुई अलमारी अगर बेडरूम की है तो इस बात को दर्शाती है कि वैवाहिक जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं या पति-पत्नी (पति-पत्नी के बीच झगड़ों को रोकने के ज्योतिष उपाय) के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
  • घर में हर समय नकारात्मकता महसूस होना या घर के सदस्यों के बीच हर बात पर तनाकसी होना या घर में उदासी सी छा जाना भी घर में टूटी हुई अलमारी के रहने के कारण ही होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:Tawe Ke Upay: रसोई में रखे तवे से करें ये छोटे-छोटे ज्योतिष उपाय, घर में पसरे तनाव से निजात पाएं

  • ज्योतिष में इस बात का निवारण बताया गया है कि अगर आपके घर की अलमारी टूट गई है तो उसे फौरन घर से बाहर निकाल दें, नहीं तो इसके दुष्प्रभाव घर में देखने को मिलते रहेंगे।

astro signs of broken almirah at home

  • अगर आप नई अलमारी नहीं खरीद सकते हैं तो टूटी अलमारी को फौरन ठीक कराएं और अगर वो ठीक नहीं हो सकती है तो उसके हैंडल पर हमेशा कलावा बांधकर रखें। इससे उसका बुरा असर कम हो जाएगा।

तो ये थे घर में रखी टूटी अलमारी से मिलने वाले वो गंभीर संकेत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: olx

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।