Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बॉलीवुड के ये मॉम्‍स बच्‍चों को कैसे सिखाती हैं गुड हैबिट्स, आप भी लें लेसेंस

    आज कुछ ऐसी बॉलीवुड मॉम्‍स के बारे में हम बात करेंगे जो बेहद खूबसूरती से अपने फुल टाइम मदर की जॉब को एंज्वॉय कर रही हैं। इन बॉलीवुड मदर्स आप भी कुछ लेसेंस ले सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2018-08-09,13:38 IST
    Next
    Article
    Bollywood mothers how treat their kids learn some lessons

    मां बनना हर महिला का सपना होता है मगर मां बनने के बाद बच्‍चे की जिम्‍मेदारी को उठाना और मां के सारे फर्ज पूरे कर पाना आसान नहीं होता। खासतौर से कामकाजी महिलाओं के लिए बच्‍चों से जुड़ी जिम्‍मेंदारियों को पूरा करना बहुत मुश्किल होता है। अगर बात बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हो तो यह बात और भी हैरान करती है कि वह अपने बिजी शिड्यूल से बच्‍चों के लिए कैसे समय निकाल पाती हैं। शायद इसीलिए मां बनने के बाद बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस फिल्‍मों में कम ही नजर आती हैं। मगर कुछ ऐक्‍ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो मां बनने के बाद पूरी तरह से मां का फुल टाइम जॉब कर रही हैं और बाकी काम उनके लिए पार्ट टाइम हो गए हैं। आज कुछ ऐसी मॉम्‍स के बारे में हम बात करेंगे जो बेहद खूबसूरती से अपने फुल टाइम मदर की जॉब को एंज्वॉय कर रही हैं। इन बॉलीवुड मदर्स आप भी कुछ लेसेंस ले सकती हैं। 

    Read More: मिसाल हैं बॉलीवुड की ये सिंगल मॉम्‍स

    Bollywood mothers how treat their kids learn some lessons

    ट्विंकल खन्‍ना 

    मदर की फुल टाइम जॉब अब ट्विंकल के लिए पैशन बन चुकी है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू के दौरान ट्विंकल ने कहा था, ‘मैं आम मदर्स से अलग नहीं हूं। जैसे उनकी लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं वैसे ही मेरी लाइफ में भी हैं। लोग सोचते हैं कि मेरे केवल 2 बच्‍चे हैं मगर मेरे घर में 5 गोल्‍ड फिश, 4 बिल्लियां, 1 कछुआ, 1 डॉग और 1 हसबेंड भी है। इन सबका ध्‍यान मैं मां की तरह ही रखती हूं। इन्‍हें खाना खिलाने से लेकर इनकी सेहत तक का ख्‍याल मैं ही रखती हूं और यह सब करने में मुझे बहुत मजा आता है।’ इन जिम्‍मेदारियों से ट्विंकल को जब भी थोड़ी फुरसत मिलती है तो वह किताबें भी लिखती हैं। टिविंकल कहती हैं, ‘अगर पेरेंट्स हार्डवर्किंग होते हैं तो बच्‍चे भी उनके हार्डवर्क से सबक लेते हैं। मैं बच्‍चों के आगे कभी खाली नहीं बैठती। इसलिए वह भी कभी टाइम को वेस्‍ट नहीं करते।’

    Read More: बॉलीवुड की इन स्‍टेप मदर-डॉटर की बॉन्डिंग देख चौक जाएंगी आप

    Bollywood mothers how treat their kids learn some lessons

    काजोल 

    काजोल ने हालहि में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि वह बेहद स्ट्रिक्‍ट मदर हैं। उन्‍हें हंसी मजाक करना तो पसंद है मगर बच्‍चों को लिमिट और नियमों में बांध कर रखना उन्‍हें सही लगता है। वह कहती हैं, ‘अगर बच्‍चों के साथ आप स्ट्रिक्‍ट नहीं होंगे तो बच्‍चे वह काम कैसे करेंगे जो आप उनसे करवाना चाहते हैं।’ काजोल ने यह भी बताया कि उनके पति अजय देवगन बच्‍चों के साथ बहुत ही खुले हुए हैं मगर वह ऐसी नहीं हैं। काजोल कहती हैं, ‘बच्‍चे स्‍कूल में क्‍या कर रहे हैं और घर पर क्‍या कर रहे हैं इन सब बातों की मैं खबर रखती हूं। मेरी बेटी कई बार मुझे कहती हैं कि मैं उसके साथ बहुत स्ट्रिक्‍ट हूं, मगर मुझे लगता है हर पेरेंट्स को स्ट्रिक्‍ट होना चाहिए। बच्‍चे क्‍या कर रहे हैं और क्‍या करना चाहते हैं, यह सब पेरेंट्स को जरूर पता होना चाहिए।’

    Read More: प्रेगनेंट महिलाओं के को जरूर पढ़नी चाहिए मीरा राजपूत की प्रेगनेंसी डायरी

    Bollywood mothers how treat their kids learn some lessons

    माधुरी दिक्षित 

    माधुरी दिखने में भले ही मासूम लगती हों मगर जब बच्‍चों को गुड हैबिट्स सिखाने की बात आती है तो वह बहुत ज्‍यादा स्ट्रिक्‍ट हो जाती हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में माधुरी ने बताया था कि वह बच्‍चों की ब्रश करने की हैबिट को लेकर बहुत परेशान रहती हैं। माधुरी कहती हैं, ‘बच्‍चे दिन में दो बार ब्रश करें, इस बात को लेकर मैं बहुत ही ज्‍यादा रिजिट हूं। बच्‍चों को 2 टाइम ब्रश करने में न जाने क्‍या दिक्‍कत होती है। मैं चाहती हूं की 2 मिनट सुबह और 2 मिनट रात में वह बर्श करें।’ माधुरी का मानना है कि अगर दांत अच्‍छे होंगे तो स्‍माइल अच्‍छी होगी और स्‍माइल अच्‍छी होगी तो घर में पॉजिटिविटी आती आएगी। 

    Bollywood mothers how treat their kids learn some lessons

    करिश्‍मा कपूर 

    करिश्‍मा कपूर सिंगल मॉम हैं। वह खुद भी इंडिपेंडेंट हैं और यही चीज वह अपने बच्‍चों को भी सिखाती हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने कहा, ‘बच्‍चों को छोटे से ही इंडिपेंडेंट बनाना चाहिए। उन्‍हें हर चीज हाथ में नहीं देनी चाहिए, अपना काम उन्‍हें खुद करने की आदत डलवानी चाहिए। जो मां ऐसा करने में कामयाब हो पाती हैं वह आगे चल कर बहुत सुखी रहती हैं। साथ ही यह बच्‍चों की लाइफ के लिए बहुत अच्‍छा होता है। बच्‍चों को कभी अपने काम के लिए दूसरे का मुंह नहीं देखना होता है।’

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi