
बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और इसी के साथ इस सीजन का विनर जनता के सामने होगा। बिग बॉस 19 के घर में इस समय फरहाना भट्ट, मालती चहर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक मौजूद हैं। शो से मिड-वीक में एविक्शन होगा, जिसके बाद सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट जनता के सामने होंगे। फिलहाल बिग बॉस हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है। कल के एपिसोड में इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई और आज भी घरवालों पर मीडिया तीखे सवाल दागती हुई नजर आएगी। यूं तो कल सभी सदस्यों से मीडिया ने सवाल पूछे, लेकिन खासतौर पर तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को रिपोर्ट्स ने आड़े हाथों लिया। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया, गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा सवाल पूछती नजर आएगी, जिसे सुनकर वह इमोशनल हो जाएंगे। क्या था यह सवाल और इसके जवाब में एक्टर ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस हाउस में मीडिया राउंड में एक जर्नलिस्ट ने गौरव खन्ना से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर वह काफी इमोशनल हो गए। गौरव से एक जर्नलिस्ट ने पूछा, "आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए... क्या वो बहुत कैल्क्यूलेटिव मूव था सिम्पैथी कार्ड खेलने का...? इसके जवाब में गौरव की आंखों में आंसू नजर आए और अमाल ने भी बीच में टोकते हुए कहा कि यह पूछने लायक सवाल नहीं है। गौरव ने इसके जवाब में कहा, "यह बहुत टची सवाल है...मैं अपनी बीवी से बहुत प्यार करता हूं और मैं हर वो चीज करूंगा तो मेरी वाइफ कहेगी।" इस सवाल का जवाब देते हुए गौरव की आंखें भर आईं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि मीडिया को इस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए और गौरव के जवाब की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर इस टॉपिक पर आप इतने टची हैं, तो आपको इसे नेशनल टीवी पर उठाया ही क्यों?
View this post on Instagram
गौरव खन्ना ने एक एपिसोड के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें बच्चे पसंद हैं, लेकिन उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहती हैं, इसलिए अभी वो इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। बिग बॉस 19 के घर में जब एस्ट्रोलॉजर आई थीं, तब भी गौरव ने उनसे इस बारे में सवाल किया था और एस्ट्रोलॉजर ने कहा था कि गौरव की पत्नी अब इस बारे में सीरियसली सोच रही हैं हालांकि, फैमिली वीक में जब आकांक्षा आई थीं, तो उन्होंने इस बात से इंकार किया था। उन्होंने कहा था कि उनका फोकस करियर पर है और वह बच्चे नहीं चाहती हैं।
गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 की ट्रॉफी के स्ट्रॉन्ग दावेदार माने जा रहे हैं हालांकि, मीडिया राउंड में भी उन पर फेक होने और एक्टिंग करने का टैग लगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।