तैमूर अली खान अपनी मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ से भी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। तैमूर की एक तस्वीर की कीमत मीडिया में लगभग 1500 रुपये की है। सैफ अली खान ने बताया कि ये बात हालांकि उन्हें उनके ससुर रणधीर कपूर ने बतायी है। तैमूर को लेकर जब सैफ अली खान ने बिज़नेस प्लान किया तो करीना ने उन्हें क्या कहा और सैफ अपने बेटे के बारे में क्या-क्या कहते हैं आइए आपको भी बताते हैं।
हाल ही जब सैफ अली खान के कंधे पर बैठे तैमूर मीडिया के कैमरा में कैप्चर हुए तो उनकी ये तस्वीर भी वायरल हो गयी। यूं तो हर पापा और बेटे का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन सैफ अली खान तो अभी से अपने बेटे तैमूर को लेकर बिज़नेस प्लान बना रहे हैं। सैफ अली खान को जब से अपने ससुर जी से ये बात पता चली है कि उनके बेटे कि एक तस्वीर की कीमत 1500 रुपये है तब से वो ये सोच रहे हैं कि क्यों ने अपने बेटे की मार्केटिंग शुरु की जाए।
मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा
मेरी पत्नी ने कहा डॉन्ट बी सो चीप।
तुम अपने बच्चे के कमाई नहीं करवा सकते। मैने कहा क्यों नहीं चलो इससे कमाई करवाते हैं, सीरियसली यार वो फिर भी इंटरनेट पर तो है ही। मैं सिर्फ यह कहने के लिए इस प्लेटफ़ॉर्म का यूज़ कर रहा हूं कि अगर किसी के पास कोई अच्छा डाइपर एड या कुछ भी है ... बहुत ही उचित मूल्य पर ... यह उचित नहीं है, यह वास्तव में काफी महंगा है। और, मैंने उसे पैसे भी नहीं दिए। मैं उसे अपनी शिक्षा के लिए कुछ नकद दे दूंगा, मैं उसे पहले से ही दे रहा हूं। मैं बाकी खर्च नहीं करूंगा!
सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के नाम का ट्रेडमार्क भी बनवाना चाहते हैं। अगर आपको याद हो तो मार्केट में तैमूर की शक्ल की डॉल भी बिकनी शुरु हो चुकी है। लोग उनके क्यूट लुक से पैसे भी कमा रहे हैं ऐसे में सैफ चाहते हैं कि
शायद मुझे अपने बेटे के नाम का ट्रेडमार्क बनावा लेना चाहिए। वो कम से कम मुझे एक तो भिजवा ही सकते थे। मुझे खुशी है कि लोगों को इससे फायदा हो रहा है। मैं इसके बदले में सिर्फ उसकी(तैमूर) सुरक्षा और खुशियां ही भगवान से मांगता हूं।
सोहा अली खान की बेटी इनाया भी अपने भाई तैमूर अली खान की तरह बेहद क्यूट है। मामू सैफ अपने भांजी से बेहद प्यार करते हैं और डरते हैं कि उनका बेटा तैमूर उसे परेशान ना कर दे। सैफ ने एक इंटरव्यू में मज़ाक में कहा कि
तैमूर गुंडा है मैं आशा करता हूं कि वो उसके बाल ना खींचे।
अब सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को लेकर कैसी बातें करते हैं ये सुनकर तो कई बार मम्मी करीना कपूर खान भी हैरान हो जाती हैं। सैफ चाहते हैं कि तैमूर के नाम और पिक्चर से जिस तरह से लोग फायदा उठा रहे हैं उससे क्यों ना तैमूर को ही फायदा मिले। वो चाहते हैं कि वो उससे डाइपर पेंट जैसे बेबी प्रोडक्ट की एड करवाकर उसके लिए और पैसे जोड़े और उसे उसी की पढ़ाई में खर्च करें। हालांकि सैफ खुद भी अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे लेकिन अगर उनके बेटे में ये टेलेंट है तो वो चाहते हैं कि इससे उसे फायदा हो। अब मम्मी पापा सैफ की इन बातों को कब तक चीप बताती हैं और कब सैफ की बात से इत्तफाक करे नज़र आएंगी ये देखना बाकि है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।