बोहो स्टाइल में इस तरह सजाएं अपना कमरा

अगर आप अपने कमरे को बोहो स्टाइल लुक देना चाहती हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें और बताए गए तरीकों को जरूर अपनाएं।

boho style bedroom decor

हम अपने घर को सुंदर दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं कभी सफेदी करवाते हैं तो कभी अलग-अलग डेकोरेशन से घर को सजाते हैं। आप में से कई होंगी जिन्हें घर को अलग लुक देना बहुत अच्छा लगता है। आजकल बोहो लुक काफी चलन में है फिर चाहे वो फैशन की बात हो या फिर डेकोर की।

अगर आप भी बोहो स्टाइल पसंद करती हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए खास है। आज हम आपको इस लेख में कमरे को बोहो स्टाइल में डेकोरेट करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कैसे दें कमरे को बोहो स्टाइल लुक।

कमरे में लगाएं बोहो पेंटिंग

boho painting

आपने अपने कमरे में कहीं पर अपनी तो कहीं फॅमिली की फोटो लगाई होगी लेकिन अगर आप अपने कमरे को बोहो लुक देना चाहती हैं तो कमरे में लगाएं बोहो पेंटिंग्स(बोहेमियन डेकोर आइटम्स)। हम यह नहीं कह रहे हैं की आप कि आप अपनी फोटोज निकाल दें लेकिन बोहो लुक देने के लिया आपको कुछ फ्रेम तो सेट करने होंगे। आप चाहें तो फ्रेम की जगह वॉलपेपर भी लगा सकती हैं जो आपके पूरे रूम को बोहो स्टाइल लुक देगा।

इसे जरूर पढ़ें-अपने एक्सपेंसिव फर्नीचर को इन टिप्स की मदद से दीजिये लॉन्ग लाइफ

घर में रखें बोहेमियन सामान

bohemian

अगर आप बोहो वाला लुक देना चाहती हैं तो अपने घर के फर्नीचर को हटाकर उन चीजों को रखें जो घर को और भी ज्यादा अच्छा दिखाएं। आप इस तरह की बोहो स्टाइल चेयर को अपने घर के फर्नीचर में शामिल करें। आप इस तरह की चेयर को अपने कमरे में भी रख सकती हैं और बैठक या फिर बालकनी में भी। यह हर जगह अच्छा लगेगा।(कैसे करें बच्चों का रूम डेकोरेट)

इस तरह सजाएं अपना कमरा

boho room decor

बोहो स्टाइल में कमरा सजाने के लिए आप बोहो डिजाइन वाले मेट, परदे और साथ ही बम्बू से बनी चीजों को रखें। आप अपने आसपास की मार्केट या फिर ऑनलाइन(ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी गलतियां) ही बोहो स्टाइल वाला सामान भी मंगा सकती और घर को सजा सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-पुराने कारपेट को रि-यूज करने के 5 अनोखे तरीके

आपने अपना घर किस स्टाइल में सजाया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP