Birthday Status For Son In Law: जन्मदिन हर किसी के लिए बेहद ही खास दिन होता है। जन्मदिन के मौके पर घर में कुछ अधिक ही चहल-पहल रहती है। कई लोग अपनों का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं।
जब सन इन लॉ का जन्मदिन होता है, तो सास-ससुर अपने दामाद और बेटी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जो मैसेज के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देते हैं।
अगर आप भी सन इन लॉ की मैसेज के माध्यम से जन्मदिन का आशीर्वाद देना चाहते हैं, तो फिर हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स और मैसेज लेकर आए हैं।
1. इंद्रधनुष के रंगों जैसी हो जिंदगी तुम्हारी
सूरज के रोशनी से चमकती रहे ये जिंदगी तुम्हारी
जन्मदिन के अवसर पर मिले तरक्की की राहें
ऊपर वाले से हमेशा ऐसी दुआ है हमारी !
Happy Birthday Son In Law !
2. हम आपके जन्मदिन पर कामना करते हैं
कि आप दोनों हमेशा खुश रहो और
आपके घर में सुख-शांति सदैव बनी रहे !
Happy Birthday Son In Law !
3. जीवन में दिन ऐसा आएगा बार बार
हम खुशियां मनाएं हर बार
बना रहे हमारा और आपका इसी तरह प्यार !
Happy Birthday Son In Law !
4. राहो में कभी मुश्किल ना आये आपके
चेहरे पर मुस्कान खिली रहे आपके
गम आपके जीवन में कभी ना आये
हर तरफ आपके खुशियां छाए !
जन्मदिन मुबारक हो जमाई जी !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: अपने बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये खूबसूरत संदेश
5. हम आपको अपने बेटे के समान ही प्यार करते हैं
और मुझे ख़ुशी है हमे आप जैसा दामाद मिला !
Happy Birthday Son In Law !
6. प्रिय दामाद जी को
दिल की गहराइयों से
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मैं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य
की कामना करता हूं !
Happy Birthday Son In Law !
7.फूलों की तरह महक उठे जीवन तुम्हारा
खुशियों से भर जाये सदा जीवन तुम्हारा
गम रहे आपसे हमेशा मिलो दूर
ऐसी हो जाये हमारी दुआ कबूल !
Happy Birthday Son In Law !
8. उगता हुआ सूरज किरणें से दुआ दे आपको
खिलता हुआ चांद जिंदगी की खुशी दे आपको
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर ढेर सारी दुआ !
जन्मदिन मुबारक हो दामाद जी !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Colleague: इन शानदार मैसेज के माध्यम से Colleague को दीजिए जन्मदिन की बधाई
9. कुछ ऐसी दुआ मांगते है भगवान से
हो आपके सपने पूरे बड़े ईमान से
कभी ना आए आपकी जिन्दगी में कोई गम !
Happy Birthday Son In Law !
10. फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन आप दोनों का
खुशियां चूमे कदम आपके
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !
जन्मदिन मुबारक हो जमाई जी !
11. आपको दुनिया की पूरी खुशियां मिल जाए
आपका मन फूलों के जैसा खिल जाए
दुख का कभी निशान भी ना हो चेहरे पर
जन्मदिन पर आपके तहे दिल से शुभकामनाएं !
Happy Birthday Son In Law !
12. हम आपको मुबारक देते रहे बार बार
आप जीवन में हंसते रहे बार बार (बेस्ट फ्रेंड के लिए बर्थडे शायरी)
आपको जन्मदिन मुबारक हजार बार !
जन्मदिन मुबारक हो जमाई जी !
13. जिंदगी की कुछ खास दुआएं हमसे लीजिए
जन्मदिन की खास दाबते हमसे लीजिये
रब आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे।
खुशियों की मुबारकबाद हमसे लीजिए !
Happy Birthday Son In Law !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।