Birthday Message For Nephew And Niece: जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही खास दिन होता है। अगर जन्मदिन घर के किसी सदस्य का हो तो एक-दो दिन पहले ही घर में चहल-पहल शुरू हो जाती है।
अगर जन्मदिन दिन भतीजा और भतीजी का हो तो चाचा-चाची में बेहद उत्सुक रहते हैं। कई लोग भतीजा और भतीजी को मैसेज के माध्यम से भी जन्मदिन की बधाई देते हैं।
अगर आप भतीजे और भतीजी को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
बर्थ डे विशेष फॉर नेफ्यू और नीस इन हिंदी (Birthday Wishes For Nephew And Niece In Hindi)
1. चाचा कहलाना भी किसी किसी के नसीब में होता है,
क्योंकि भतीजे का रिश्ता दिल के बहुत करीब होता है।
जन्मदिन की बधाई भतीजे !
2. भोले चेहरे की ही तरह भोले दिल वाले
मेरे नादान से भतीजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे डिअर !
3. भगवान बुरी नज़र से बचाए तुम्हें
चांद सितारों से सजाए तुम्हें
गम क्या होता है भूल ही जाओ तुम
रब जिंदगी में इतना हंसाए तुम्हें !
Happy Birthday Niece !
बर्थ डे मैसेज फॉर नेफ्यू और नीस इन हिंदी (Birthday Message For Nephew And Niece In Hindi)
4. हम दुनिया के सबसे खुशनसीब
चाचा-चाची है जो हमें तुम्हारा
जैसी भतीजी मिली !
हैप्पी बर्थडे डिअर !
इसे भी पढ़ें:Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई
5. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको जन्मदिन
दिल से ये पैगाम भेजा है !
Happy Birthday Nephew And Niece !
6. तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत,
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना।
हैप्पी बर्थडे डिअर !
7. तुम जिस किसी क्षेत्र में जाना चाहते हो,
भगवान तुम्हें सफल बनाएं और ऊंचाइयों पर पहुंचाएं !
हैप्पी बर्थडे डिअर !
बर्थ डे कोट्स फॉर नेफ्यू और नीस इन हिंदी (Birthday Quotes For Nephew And Niece In Hindi)
8. हर राह में करें खुशियां इंतजार तुम्हारा,
फूलों की खुशबू से महकता रहे संसार तुम्हारा !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
9. बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं अपने
भतीजे के जन्मदिन को लेकर
हमेशा उत्साहित क्यों रहता हूं
जवाब आसान है, वह मुझे खुद की
याद दिलाता है जब मैं छोटा था !
Happy Birthday Nephew And Niece !
इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
10. साल में 365 दिन
महीने के 30 दिन
सप्ताह के सातों दिन
और मेरा पसंदीदा दिन
तुम्हारा जन्मदिन !
हैप्पी बर्थडे डिअर !
11. खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,
आज का हर एक पल ख़ास हो !
Happy Birthday Dear !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों