बिग बॉस सीजन 13 अपने पहले पड़ाव पर पहुंचने ही वाला है। जी हां, जल्द ही आपको बिग बॉस का पहला फिनाले देखने को मिलेगा। मगर, इसके साथ ही आपको घर में कुछ नए सदस्यों के चेहरे देखने को भी मिलेंगे। कुल मिला कर समझ लें कि आने वाले बिग बॉस एपिसोड्स में आपको बहुत सारा मसाला देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला पहले ही इस बात को एक्सेप्ट कर चुकी हैं कि वह घर के अंदर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला को पहले डेट कर चुकी हैं। वहीं घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आ रहे अरखान खान का भी घर में मौजूद कंटेस्टेंट रश्मि देसाई से नाम जोड़ा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं खबर तो यह भी है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड्स में दर्शकों को रश्मि देसाई और अरहान खान की शो में ही शादी देखने को मिलेगी। फिलहाल यह सारी बातें कितनी सच हैं, यह तो आपको आने वाले एपिसोड्स को देख कर ही पता चलेंगी।
आपको बता दें कि अरहान खान इस बार वीकेंड के वार वाले दिन घर में एंटर कर सकते हैं। वहीं बिग बॉस हाउस में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स में से 3 लोग एलिमिनेट हो जाएंगे। शो में इतने सारे बदलाव वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद ही देखने को मिलेंगे। मगर, घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की बीच की लड़ाइयां पहले से ही काफी ज्यादा हो रही हैं। घर में मौजूद कंटेस्टेंट भी अब यह जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों का पास्ट क्या है। वहीं घर में मौजूद शहनाज गिल भी कई बार सिद्धार्थ और रश्मि देसाई को रिलेशनशिप को लेकर बहुत सारी बातें कर चुकी हैं।
फिलहाल, अरहान खान ने घर में एंट्री करने से पहले स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे रश्मि और सिद्धार्थ के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बारे में पता है। यह उनका पास्ट है। मगर, मैं दोनों को ही जानता हूं और दोनों ही बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों दोस्त बन जाएं। रश्मि अपना गेम खेल रही हैं और सिद्धार्थ अपना गेम खेल रहे हैं।’ आपको बता दें कि अरहान और रश्मि एक दूसरे से वर्ष 2017 में मिले थे। तब से दोनों ही एक दूसरे को ‘Just Friends’ कहते हुए आए हैं। अब देखना यह है कि बिग बॉस हाउस के अंदर दोनों के बीच कैसा इक्वेजन देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि अरहान खान एक मॉडल और एक्टर हैं। वह मूल रूप से राजस्थान से हैं और उन्होंने टीवी सीरियल ‘बड़ो बहू’ में राणा अहलावत की भूमिका निभाई थी जो, एक पहलवान होता है। फिलहाल इस सीरियल के बाद से अरहान को कोई भी सीरियल करने का मौका नहीं मिला है। आप जल्द ही उन्हें बिग बॉस हाउस में हलचल मचाते देख पाएंगी।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों