herzindagi
bigg boss  weekend ka war hindi

Bigg Boss 16: घर से बेघर होने से बच गए, खुद को दंड से नहीं बचा सका यह सदस्य 

बिग बॉस हाउस से पहले सप्ताह नहीं हुआ कोई घर से बेघर। आप भी जानें आखिर कैसा रहा शनिवार का वार। 
Editorial
Updated:- 2022-10-08, 22:43 IST

देदेश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं। इस शो को शुरू हुए एक हफ्ता बीत चुका है और लोगों को शो के पहले वीकेंड के वार का इंतजार भी बेसब्री से था।

आपको बता दें कि पहले ही हफ्ते में घर के सदस्‍यों में से 6 सदस्यों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था। इनमें एमसी सटन, साजिद खान, गौतम विज, गोरी नागोरी, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के नाम शामिल थे। मगर इस वीकेंड के वार में इन 6 में से एक भी सदस्‍य घर से बेघर नहीं हुआ। हालांकि, एक टास्क के दौरान गोरी पहले ही खुद को एविक्शन से बचा चुकी थीं और वीकेंड के वार में सलमान ने एमसी स्‍टन को भी सेव बता दिया था।

वीकेंड के वार से पहले हरजिंदगी ने एक सोशल मीडिया पोल क्रिएट किया था और लोगों से यह जानना चाहा था कि वह किसी घर के बाहर देखना चाहते हैं। हालांकि, बिग बॉस के इस नए सीजन को लेकर लोगों में क्रेज अभी धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है। शायद यही वजह थी कि जनता भी इस बात को लेकर कंफ्यूज थी कि किस घर वाले को बेघर हो जाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 16: कई बड़ी फिल्मों के लिए निमृत को किया गया था अप्रोच, फैट शेमिंग, ब्रेन बर्नआउट का हो चुकी हैं शिकार

क्या कहता है Hz Poll?

पोल से इस नतीजे पर पहुंचना कि कौन सा सदस्‍य इस सप्‍ताह घर से बेघर हो जाएगा, बेहद मुश्किल था। क्‍योंकि दर्शक अभी भी हर सदस्‍य का गेम समझने में लगे हुए हैं। ऐसे में पोल के माध्‍यम से यह पता लगाना मुश्किल रहा।(बिग बॉस के लड़ाका)

bigg boss  first week eviction update

क्या कहते हैं Google Trends?

Strawpoll.com द्वारा किए गए पोल पर गौर किया जाए तो नॉमिनेट किए गए सदस्‍यों में सबसे ज्‍यादा वोट एमसी स्‍टन को मिले थे। वहीं शिव और साजिद दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। अगर बॉटम-2 की बात की जाए तो अर्चना और गोरी को सबसे कम वोट मिले थे। इसलिए इन्‍ही में से किसी के घर से बेघर होने की संभावना थी। मगर फिलहाल इस सप्‍ताह एविक्शन नहीं किया गया।(बिग बॉस में रियल लाइफ कपल्स)
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 16: जानें साजिद खान का जेल से लेकर हिट फिल्में देने तक का सफर

यह विडियो भी देखें

वीकेंड के वार पर सलमान खान द्वारा घर के सदस्‍यों को एक टास्‍क 'साम दाम दण्‍ड भेद' दिया गया। इस टास्‍क में जहां मान्‍या विनर रहीं और उन्‍हें बिग बॉस के अगले आदेश तक घर का कोई भी काम करने के लिए मना कर दिया गया है। वहीं गोरी को दंड के रूप में अगले हफ्ते तक घर का कैप्टन न बन पाने की सजा दी है।


अब लोगों को रविवार का इंतजार है। देखना यह है कि घर का अगला कैप्‍टन कौन बनेगा। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के बिग बॉस से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।