herzindagi
image

बिग बॉस 19 से तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद इस हफ्ते बाहर हुई यह कंटेस्टेंट; मेकर्स का ट्विस्ट या कम वोट, आखिर क्या बना एविक्शन की वजह?

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते नीलम गिरि, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस बार एलिमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है और खबरों की मानें तो इस बार घर से एक नहीं, बल्कि दो सदस्य बाहर होने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-08, 23:51 IST

 बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। सलमान खान ने फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और नीलम गिरि की जमकर क्लास लगाई। फरहाना के बर्ताव और गौरव को उनकी एक्टिंग करियर को टारगेट करने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई गई। प्रणित मोरे की घर में वापिसी हो चुकी है। इसी बीच, घर से एक मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गई है। इस हफ्ते गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और नीलम गिरि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते प्रणित के घर से बाहर जाने के चलते एलिमिनेशन नहीं हुआ था। इसे फैंस ने गलत बताया था हालांकि, कुनिका को सबसे कम वोट मिलने की खबरें थीं। फैंस का ऐसा मानना था कि कुनिका को बचाने के लिए मेकर्स ने पिछले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं किया था। बात अगर इस हफ्ते की करें, तो इस हफ्ते किस सदस्य के एलिमिनेट होने की खबरें हैं, चलिए आपको बताते हैं।

नीलम गिरी होंगी बिग बॉस 19 के घर से बेघर

बिग बॉस 19 के इनसाइड पेज के मुताबिक, इस हफ्ते नीलम गिरि शो से एविक्ट हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि कम वोट मिलने के चलते अशनूर कौर, नीलम गिरि और फरहाना भट्ट बॉटम 3 में हैं और इनमें से नीलम इस हफ्ते बेघर हो सकती हैं। बता दें कि कई फैन पेज वोटिंग ट्रेंड्स में अशनूर को सबसे पीछे बता रहे हैं। ऐसे में उन पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हफ्ते घर से डबल एविक्शन होने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर खबरें नीलम की घर से विदाई की तरफ ही इशारा कर रही हैं। नीलम का गेम पिछले कुछ हफ्तों में बेशक काफी बदला है, लेकिन घर के अंदर वह अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाने में असफल रही हैं। अगर मेकर्स कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं लाते हैं, तो घर से नीलम का जाना पक्का लग रहा है। एक खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रणित की घर वापिसी के बाद वह उन्हें एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचाने की स्पेशल पॉवर देंगे। खबरों की मानें तो गौरव और फरहाना के सुरक्षित होने के बाद सलमान, प्रणित से अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरि में किसी एक को बचाने के लिए कहेंगे। प्रणित, अशनूर को बचा लेंगे और बाकी दोनों घर से बाहर हो जाएंगे।

 यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 से बसीर अली के बाहर होने की असली वजह आई सामने, कम वोटिंग या फिर कुछ और; 3 प्वॉइंट्स में समझ लीजिए एविक्शन का पूरा गणित

बिग बॉस 19 में बदल रहे हैं रिश्तों के समीकरण

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

बिग बॉस 19 में इन दिनों रिश्तों के समीकरण बदलते हुए दिख रहे हैं। जहां एक तरफ अमाल और तान्या की दोस्ती लगभग टूट चुकी है, कल के राशन टास्क में अमाल ने तान्या के लिए काफी कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ, वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना भी अब अपने तीखे तेवर दिखा रहे हैं। गौरव खन्ना आज के एपिसोड में फरहाना को आड़े हाथों लेते दिखेंगे और ऑडियंस को उनका यह तेज-तर्रार अवतार काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि गौरव खन्ना के इस सीजन का विनर बनने की फैंस को पूरी उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या पहले से ही तय होता है कंटेस्टेंट्स के घर से बेघर होने का गणित? जनता को बनाया जा रहा है बेवकूफ, हिना खान ने नॉमिनेशन टास्क पर उठाए सवाल


बिग बॉस 19 को लेकर इन दिनों ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट है और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कुछ ही हफ्तों में इस सीजन के विनर का खुलासा हो जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।