
बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। सलमान खान ने फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और नीलम गिरि की जमकर क्लास लगाई। फरहाना के बर्ताव और गौरव को उनकी एक्टिंग करियर को टारगेट करने को लेकर काफी खरी-खोटी सुनाई गई। प्रणित मोरे की घर में वापिसी हो चुकी है। इसी बीच, घर से एक मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गई है। इस हफ्ते गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और नीलम गिरि घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते प्रणित के घर से बाहर जाने के चलते एलिमिनेशन नहीं हुआ था। इसे फैंस ने गलत बताया था हालांकि, कुनिका को सबसे कम वोट मिलने की खबरें थीं। फैंस का ऐसा मानना था कि कुनिका को बचाने के लिए मेकर्स ने पिछले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं किया था। बात अगर इस हफ्ते की करें, तो इस हफ्ते किस सदस्य के एलिमिनेट होने की खबरें हैं, चलिए आपको बताते हैं।
🚨 Opening Voting Trend 🚨
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 5, 2025
1. #GauravKhanna ✅
2. #AbhishekBajaj ✅
3. #FarrhanaBhatt ❌
4. #AshnoorKaur ❌
5. #NeelamGiri ❌
Less Margin Between Ashnoor & Farrhana
Chances Of Double Eviction Is More This Week 🔥
📲 Follow @BBInsiderHQ#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19
बिग बॉस 19 के इनसाइड पेज के मुताबिक, इस हफ्ते नीलम गिरि शो से एविक्ट हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि कम वोट मिलने के चलते अशनूर कौर, नीलम गिरि और फरहाना भट्ट बॉटम 3 में हैं और इनमें से नीलम इस हफ्ते बेघर हो सकती हैं। बता दें कि कई फैन पेज वोटिंग ट्रेंड्स में अशनूर को सबसे पीछे बता रहे हैं। ऐसे में उन पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हफ्ते घर से डबल एविक्शन होने का दावा भी किया जा रहा है, लेकिन ज्यादातर खबरें नीलम की घर से विदाई की तरफ ही इशारा कर रही हैं। नीलम का गेम पिछले कुछ हफ्तों में बेशक काफी बदला है, लेकिन घर के अंदर वह अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाने में असफल रही हैं। अगर मेकर्स कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं लाते हैं, तो घर से नीलम का जाना पक्का लग रहा है। एक खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रणित की घर वापिसी के बाद वह उन्हें एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचाने की स्पेशल पॉवर देंगे। खबरों की मानें तो गौरव और फरहाना के सुरक्षित होने के बाद सलमान, प्रणित से अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरि में किसी एक को बचाने के लिए कहेंगे। प्रणित, अशनूर को बचा लेंगे और बाकी दोनों घर से बाहर हो जाएंगे।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 में इन दिनों रिश्तों के समीकरण बदलते हुए दिख रहे हैं। जहां एक तरफ अमाल और तान्या की दोस्ती लगभग टूट चुकी है, कल के राशन टास्क में अमाल ने तान्या के लिए काफी कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ, वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना भी अब अपने तीखे तेवर दिखा रहे हैं। गौरव खन्ना आज के एपिसोड में फरहाना को आड़े हाथों लेते दिखेंगे और ऑडियंस को उनका यह तेज-तर्रार अवतार काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि गौरव खन्ना के इस सीजन का विनर बनने की फैंस को पूरी उम्मीद है।
बिग बॉस 19 को लेकर इन दिनों ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट है और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कुछ ही हफ्तों में इस सीजन के विनर का खुलासा हो जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।