बिग बॉस सीजन 16 को सबसे हिट सीजन में से एक माना गया है। ना सिर्फ सलमान खान ने बल्कि घर में आने वाले तमाम गेस्ट और फैंस ने भी इस सीजन की बहुत तारीफ की है। यही कारण है कि सीजन खत्म होने के बावजूद भी घरवाले लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
आपको बता दें कि प्रियंका, निमृत समेत कई घरवालों को नए प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए हैं और अब वो जल्द ही एक बार फिर टीवी पर देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं किस घरवाले को मिला कौन सा प्रोजेक्ट।
प्रियंका को मिले कई ऑफर
View this post on Instagram
कहा जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरीजल्द फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने पेपराजी से बात करते हुए यह भी बताया कि वो एक प्रोजेक्ट में अंकित के साथ दिखेंगी लेकिन अभी कुछ कंफर्म नहीं है इसलिए उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा नहीं की।
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 16: शालीन भनोट पर उनकी पत्नी ने लगाए थे ये आरोप, जानें सारी डिटेल्स
शालीन को ऑफर हुआ खतरों के खिलाड़ी
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 के दौरान हमेशा किसी ना किसी वजह से विवादों से घिरे रहने वाले शालीन भनोट को रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी शो का ऑफर दिया है। इसके साथ-साथ शालीन ने खुद बताया कि वो जल्द ही एकता कपूर के किसी प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म में नजर आएंगी निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस के दौरान ही यह खबर सामने आ गई थी कि निमृत कौर अहलूवालिया को एक फिल्म ऑफर हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं की एक्ट्रेस लव सेक्स और धोखा मूवी के सीक्वल में नजर आएंगी।
अंकित और गौतम को मिला टीवी सीरियल
अंकित और गौतम बेशक शो से जल्दी बाहर हो गए थे लेकिन दोनों को शो के तुरंत बाद ही एक सीरीयल ऑफर हुआ। दोनों ने इस प्रोजेक्ट को हां भी कहा। अब गौतम और अंकित कलर्स के जुनूनियत सीरियल में लीड रोल निभा रहे हैं।
शिव ठाकरे भी आएंगे नजर
शिव ठाकरे को भी आप जल्द ही रिएलिटी शो और अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में देखेंगे जिनपर अभी बातचीत चल रही है।
इसे भी पढ़ेंःबिग बॉस 16 के घर में शुरू हुई प्रियंका-अंकित की इंटरेस्टिंग लव स्टोरी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों