BH Series Number Plate: साल 2021 में, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने BH सीरीज नंबर प्लेट की शुरुआत की। गाड़ी के लिए यह नंबर प्लेट उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिनका बार-बार विभिन्न राज्यों में ट्रांसफर होता रहता है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत, एक वाहन को किसी नए राज्य में बिना रजिस्ट्रेशन के सिर्फ 12 महीने तक चलाया जा सकता है। इसके बाद, व्यक्ति को उस जगह का स्थायी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाता है।
BH सीरीज नंबर प्लेट लगाने से वाहन मालिकों को हर बार नए राज्य में जाकर दोबारा वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को राहत देना है, जिन्हें नौकरी के कारण बार-बार अन्य राज्यों में शिफ्ट होना पड़ता है। चलिए इस नंबर प्लेट के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं। साथ ही, यह किन लोगों के लिए है और इसे अप्लाई कैसे किया जाता है, आइए उस बारे में आगे जानते हैं।
BH (Bharat) सीरीज नंबर प्लेट साल 2021 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस नंबर प्लेट की मदद से वाहन मालिकों को हर राज्य में नया रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह प्रक्रिया समय और पैसे की बर्बादी बाचती है। इस समस्या के समाधान के लिए ही BH नंबर प्लेट को लाया गया, जिससे वाहन को पूरे भारत में कहीं भी बिना दोबारा रजिस्ट्रेशन कराए चलाया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
BH सीरीज नंबर प्लेट सभी को नहीं मिलती है। यह सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती है, जो निम्नलिखित कैटेगरी में आते हैं-
इसे भी पढ़ें- गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, यहां जानें कैसे होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इसे भी पढ़ें- गाड़ी के नंबर से ही पता लगा सकते हैं कौन है मोटर मालिक? क्या है पूरा प्रोसेस
इसे भी पढ़ें- अगर सड़क से Traffic Police ने उठा ली आपकी गाड़ी, तो जानें वापस पाने के नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।