Delhi Air Pollution: जहरीली हवाओं में बच्चों को नहीं भेजना चाहती हैं बाहर, तो घर में ही खेल सकते हैं ये इनडोर गेम्स.. पॉल्यूशन से नहीं होगी परेशानी

Indoor Games For Children During Air Pollutions AQI: वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया, ताकि बच्चे घर में सुरक्षित रहें, लेकिन आपके बच्चे अगर तबाही मचा रहे हैं, तो चलिए आज हम उनके लिए यहां कुछ गेम्स एंड एक्टिविटीज के बारे में बताते हैं। इससे उन्हें कुछ सीखने को ही नहीं मिलेगा, बल्कि उनका मन भी लगा रहेगा और आप भी सुकून से रहेंगी।
Indoor Games For Children During Air Pollutions AQI

Indoor Games For Children During Air Pollutions AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास की जगहें इस दौरान खराब एयर क्वालिटी की समस्या का सामना कर रही हैं। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में इतनी गिरावट आ गई है कि सरकार की ओर से स्कूल बंद करने का फैसला किया गया। दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब क्लासेस ऑनलाइन कंडक्ट होंगी और आदेश को वापस लेने का निर्णय 23 नवंबर की स्थिति को देखने के बाद ही लिया जाएगा। ऐसे में, अगर आपके बच्चे दिन भर घर में तबाही मचा रखे हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं जिससे आपके बच्चे को खेल-खेल में कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा। दरअसल, खेलना और व्यायाम बच्चों के शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों के लायक घर में खेलने लायक कुछ गेम्स एंड एक्टिविटीज के बारे में बताते हैं।

प्रदूषण के दौरान घर में बंद बच्चे से कराएं ये एक्टिविटीज

activities at home

बच्चे एयर पॉल्यूशन की वजह घर में रह रहे हैं, जो कि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। ऐसे में, कई बच्चे पूरे घर में तबाही मचाकर रखते हैं, तो कुछ सिर्फ मोबाइल लेकर बैठे रहते हैं। बच्चे हमेशा एनर्जेकिट बने रहें इसके लिए उनके एक्सराइज और डाइट का सही ख्याल रखना पेरेंट्स जिम्मेदारी होती है। ऐसे में, आपको उनके साथ छोटी-मोटी खेल, गार्डनिंग और पढ़ाई संबंधित एक्टिविटी करते रहना चाहिए। इसके लिए रोजाना सुबह बच्चों के साथ खेल-खेल में चैलेंज देकर एक्सरसाइज कराने की कोशिश करें। यह शरीर को स्वास्थ्य रहने के लिए अच्छा होने के साथ-साथ उनका मन लगाने का भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

घर में बच्चे के साथ खेलें क्वीज गेम

घर में बच्चे के साथ आप सवाल-जवाब वाला क्विज गेम खेल सकते हैं। यह घर में रहकर खेलने वाला बहुत अच्छा एक्टिविटी हो सकता है, जिससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा और उनका मन भी लगा रहेगा। इस गेम में जरूरी नहीं कि पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सवाल ही किए जाएं। अगर ये गेम का पार्ट है, तो इसे आप बच्चों के नॉलेज वाले नॉर्मल और आसान सवाल भी कर सकते हैं, ताकि बच्चे बोरियत महसूस न करें और वे खूब मजे से खेल सकें।

इसे भी पढ़ें-Best Games For Android: गूगल प्ले पर मौजूद हैं ये 5 बेस्ट क्रिकेट गेम्स

बोर्ड गेम्स और पजल्स

games and activities

बच्चों की छुट्टियों को खास और मजेदार बनाने के लिए आप लूडो, कैरम, चेस बोर्ड, सांप सीढ़ी, पजल्स जैसे कई इंटरेस्टिंग गेम्स खेल सकते हैं। इस तरह के गेम बच्चों को पसंद तो आएंगे ही और आपको भी उनके साथ समय बिताने अच्छा मौका मिलेगा। ये गेम बच्चे के दिमाग को एक्टिव और क्रिएटिव बनाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Best Horror Games: ये हैं 5 बेस्ट भूतिया गेम्स, जिन्हें खेलने के बाद असल जिंदगी में भी लगता है डर

हवा को प्यूरीफाई करने के लिए बच्चे से घर में करवाएं गार्डनिंग

planting trees at home

घर में पड़े बच्चे की बदमाशियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में, बच्चों की एक्टिविटी का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। आप अपने बच्चे से घर में ही छोटे-छोटे पौधे लगवा सकते हैं या उसमें खाद और पानी डालने के तरीके बताते हैं। इससे उन्हें साइंस का नॉलेज भी होगा और जहरीली हवा को प्यूरीफाई करने में भी फायदेमंद हो सकता है। बच्चे को कुछ नया करने में बड़ा मजा आता है। ऐसे में, घर में प्लांट्स लगवाना बेस्ट एक्टिविटी में से एक हो सकती है। इसके लिए आप उनसे स्नेक, एलोवेरा या जेड प्लांट आदि लगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-नौ की सीढ़ी 98 का सांप, जानें इस खेल का सही नाम और मतलब


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Meta AI


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP