फूल न केवल बगीचे में सुंदरता और सुगंध भरते हैं, बल्कि वे मन को भी खुश रखने का काम करते हैं। अगर आपको रंग-बिरंगे फूलों से प्यार है और होम गार्डनिंग का शौक है, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। यहां कुछ फूलों वाले पौधों की लिस्ट बताई गई है, जो आपके बगीचे में चार चांद लगा सकते हैं। यही नहीं, आप चाहें तो इसे अपनी बालकनी में भी लगा सकती हैं। इसी के साथ चलिए उन फूलों के बारे में जान लेते हैं।
गुलाब का पौधा
गुलाब सबसे खूबसूरत फूलों में से एक होता है। खास बात ये है कि इसके फूल सालों भर खिलते हैं और ये नीले, पीले, सफेद, बेबी पिंक, लाल, गुलाबी आदि कई रंगों और किस्मों के होते हैं। गार्डन में इसे लगाते ही आपके बगीचे की रौनक बढ़ जाएगी। आप इन खिले हुए पौधों के साथ अपनी पिक्चर भी क्लिक करा सकते हैं।
गेंदे के फूलों वाले पौधे
गेंदा एक लोकप्रिय फूल है, जो कई रंगों और किस्मों में देखने को मिल जाता है। इसमें नारंगी, पीला और लाल आदि शामिल है। ये फूल छोटे से लेकर बड़े तक कई आकार और डिजाइन वाले होते हैं, जो आपके गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। दरअसल, गेंदे कम रखरखाव वाले पौधे होने के साथ-साथ वे बगीचे में रंग बिखेरने और इसे आकर्षक बनाने का काम करते हैं।
सूरजमुखी के पौधे
सूरजमुखी बड़े आकार वाले चमकीले और पीले रंग के फूल होते हैं, जो किसी भी बगीचे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं। सूरजमुखी फूल की खास बात यह है कि ये सूर्य के दिशाओं की ओर मुख किए रहते हैं। यानि सूर्योदय के समय इन फूलों के मुंह पूर्व की ओर तो सूर्यास्त के समय इसके फूल पश्चिम की ओर मुड़ जाते हैं। जैसे-जैसे सूरज की दिशा बदलती है ये फूल भी अपनी फेस उसी तरफ कर लेते हैं। जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। सूरजमुखी के फूल तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करने का काम भी करते हैं।
पेटूनिया के पौधे
पेटूनिया छोटे-छोटे और तुरही के आकार के फूल होते हैं, जो गार्डन की रौनक बढ़ाने का काम करते हैं। ये फूल कई रंगों में आते हैं, जैसे कि गुलाबी, बैंगनी और सफेद आदि। दरअसल, पेटुनिया कम देखभाल वाले पौधे होते हैं, जो गर्मियों में भी खिले-खिले रहते हैं। साथ ही, इस पौधे को लगाने के बाद ये आपके बगीचे में रंग और आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Garden में लगाएं सफेद फूलों वाले ये खूबसूरत पौधे, फ्रेंड्स और रिश्तेदार भी करेंगे तारीफें
जीनिया के पौधे
जीनिया के पौधों को भी बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसमें एक बार फूल खिलने के बाद, यह बहुत दिनों तक खिले रहते हैं।
इसे भी पढ़ें-खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपने गार्डन में लगाएं ये 4 बॉर्डर फ्लावर प्लांट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों