आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग ऊटी में चल रही है। महेश भट्ट इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में उनकी बहन पूजा भट्ट भी एक मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, ये खबर भी सामने आ रही है कि इस फिल्म में उनके पिता का किरदार बांग्ला ऐक्टर जिशु सेनगुप्ता निभाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: बैग लवर हैं आलिया भट्ट, इस तरह के बैग्स हैं उनकी पसंद
इस फिल्म के साथ जिशु सेनगुप्ता एक बार फिर हिंदी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वो कंगना रनोट की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आए थें। इससे पहले भी जिशु हिंदी फिल्मों नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो, बर्फी, मर्दानी, पिकू में नजर आ चुके हैं।
इस समय जिशु ऊटी में आलिया के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी आलिया के बारे में उन्होंने कहा, "अपनी कला के लिए आलिया का जुनून तारीफ के काबिल है। उनके काम में उनका दिल है और वह इस समय इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं।" आलिया भट्ट के लिए कैसा रहा नए घर में जाना, खुद उन्होंने खोला ये राज़।
वहीं, उन्होंने अपनी पिछली को-स्टार कंगना की भी तारीफ की और उन्हें बेहतरीन ऐक्ट्रेस और महान डायरेक्टर बताया। इस फिल्म के अलावा जिशु को गणितज्ञ शंकुतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन के पति के किरदार के लिए भी कास्ट किया गया है। इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म 'अश्वत्थामा' में भी काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सड़क 2, पूजा भट्ट और संजय दत्त की फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें आलिया मुख्य किरदार में हैं। फिल्म 'सड़क' का निर्देशन भी महेश भट्ट ने किया था और सड़क 2 को भी वही निर्देशित कर रहे हैं। आलिया और रणबीर इस 1 खास जगह की वजह से आएं एक-दूसरे के करीब।
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो सड़क 2 के अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान होंगे। आलिया भट्ट का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, परिवार के साथ यूं आईं नजर।
इसे जरूर पढ़ें: लंबे टाइम तक आलिया भट्ट की वजह से सो नहीं पाई थीं उनकी मां सोनी राजदान
आलिया की बात करें तो कुछ समय पहले उन्होंने पिता महेश भट्ट के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। वहीं, एक कुछ दिनों पहले आलिया ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित पॉश इलाके के अपने नए फ्लैट में जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने इस फ्लैट को 2017 में खरीदा था और अब वह यहां अपनी बहन शाहीन के साथ रहने आ गई हैं। स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
Photo courtesy- instagram.com(@aliaabhatt, Cinestaan)