Bathroom Commode फ्लश टैंक Leakage से पाएं छुटकारा ! रोज की झंझट से बचें, अपनाएं बस 2 मिनट की यह ट्रिक

रोजाना की कमोड फ्लश लीकेज से परेशान हैं? तो बिना वक्‍त गवाएं और प्‍लंबर को बुलाए, मात्र 2 मिनट में अपने फ्लश टैंक को रिपेयर करने की आसान विधि जान लें। 
toilet flush repair

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि जब आप टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद फ्लश करें, तो टैंक से पानी ही न निकले? और मजबूरी में बाल्टी से पानी लेकर कमोड साफ करना पड़े? अगर हां, तो यह किसी सामान्य गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। इस स्थिति की सबसे आम वजह होती है फ्लश टैंक में लीकेज।

जब फ्लश टैंक में लीकेज होती है, तो उसमें भरा पानी बिना फ्लश किए ही धीरे-धीरे कमोड में चला जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि जब आपको वास्तव में फ्लश की जरूरत होती है, तब टैंक खाली मिल जाता है। यह न केवल असुविधा पैदा करता है, बल्कि पानी की बर्बादी भी होती है।

इस समस्या का सबसे झुंझट भरा हिस्सा यह है कि हर बार प्लंबर को बुलाना पड़ता है। कई बार प्लंबर एक छोटी सी समस्या को बड़ा दिखाकर ज्यादा पैसे वसूलते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इस समस्या को आप खुद भी बड़ी आसानी से और बिना खर्च किए ठीक कर सकती हैं।

आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप इस समस्या को सिर्फ 2 मिनट में खुद ठीक कर सकती हैं। सबसे पहले आपको फ्लश टैंक का ढक्कन सावधानी से खोलना होगा। अंदर आपको एक रबर का फ्लैपर या फ्लश वाल्व दिखाई देगा। यही फ्लैपर पानी को रोकने और छोड़ने का काम करता है।

अब देखें कि क्या वह फ्लैपर अपनी जगह पर सही तरीके से सील हो रहा है या नहीं। अक्सर यह या तो ढीला हो जाता है या फिर हल्का सा अपनी जगह से हिल जाता है, जिससे पानी धीरे-धीरे नीचे जाने लगता है। यदि ऐसा हो रहा है, तो आपको बस इसे हल्के से पकड़कर सही पोजीशन में लाना है और सुनिश्चित करना है कि वह पूरी तरह से सीट पर ठीक से बैठा हो।

जैसे ही आप फ्लैपर को ठीक से लगा देती हैं, टैंक में पानी जमा होना शुरू हो जाएगा और अगली बार फ्लश करने पर पानी ठीक से निकलेगा।

इस छोटे से उपाय से आप बार-बार प्लंबर को बुलाने की झंझट से बच सकती हैं, पैसे और समय दोनों की बचत होगी। अगर आप इस पूरी प्रक्रिया को और विस्तार से समझना चाहती हैं, तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

बाथरूम के कमोड का फ्लश टैंक लीक करें तो क्‍या करें?

कमोड का फ्लश टैंक जब लीक करने लग जाता है, तो इसका मतलब है कि वो सफाई मांग रहा है। टैंक में हर वक्‍त पानी भरे रहने से वह चिकना हो जाता है। वहीं हार्डवॉटर की वजह से भी पानी के ठोस कण टैंक में फंस जाते हैं। यदि समय-समय पर इसकी सफाई न की जाए, तो यह लीक होने शुरु हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके टैंक की सफाई कर सकती हैं।

steptodown.com806532

  • सबसे पहले तो टैंक का ढक्‍कन खोलें। इसके बीचों-बीच में एक मशीन लगी होगी, जिसे खोलना बहुत ही आसान है। इसे एंटी क्‍लॉक वाइस घुमाकर आप खोल सकती हैं।
  • इस मशीन को पुश करने पर ही टैंक से पानी फ्लश होकर कमोड के पॉट पर गिरता है और जैसे-जैसे पुश बटन ऊपर आता है, पानी रुक जाता है।
  • अब आप इस मशीन के पीछले हिस्‍से को देखें। इसमें एक वॉशल लगा होता है। यह टैप के हेड में लगे वॉशर से काफी बड़ा होता है। कई बार बहुत समय तक नहीं बदले जाने पर यह सड़ जाता है और इस लिए पानी लीक करने लगता है1
  • वॉशर अगर सड़ गया है तो बाजार से आपको इसे नया खरीद कर लाना होगा। वहीं अगर वॉश गंदा है तो आपको इसे साफ करना होगा ।
  • केवल वॉशर ही नहीं आपको जहां वॉशर लगा हुआ है, उस जगह को भी साफ करना होगा। सफाई के दौरान आपको एक बार उस स्‍थान को भी देखना चाहिए, जहां पर वो मशीन लगी हैं। आप इसे भी कपड़े से साफ कर सकती हैं।
  • इसके बाद आप मशीन को दोबार टैंक के अंदर लगाएं । अब फ्लश का बटन दबाएं, आप देखेंगी कि केवल दो मिनट में ही पानी की लीकेज बंद हो गई है।
  • इसके अलावा आप समय-समय पर एक चम्‍मच बेकिंग सोडा अगर फ्लश टैंक में डाल देती हैं, तब भी न तो टैंक चोक होगा और नहीं वॉशर में गंदगी फंसने से वह लीक करेगा।
water leakage problem

अब की बार जब भी आपके कमोड का फ्लश टैंक लीक करे और बिना फ्लश बटन दबाए ही पॉट में पानी गिर रहा हो, तो प्‍लंबर को बुलाने की जगह अपनी बिजी लाइफ से कुछ वक्‍त निकालें और ऊपर बताई गई विधि के अनुसार फ्लश टैंक को रिपेयर करें।

इसे जरूर पढ़ें-टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फ्लश टैंक में लीकेज की मुख्य वजह क्या हो सकती है?

    फ्लश टैंक में लीकेज की सबसे आम वजह फ्लश वाल्व का ठीक से सील न होना है। 
  • फ्लश टैंक लीकेज को ठीक करने के लिए कौन सा पार्ट सबसे पहले चेक करना चाहिए?

    लीकेज को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लैपर या फ्लश वाल्व को ही चेक करना चाहिए।