बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है कि इस दिन माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसी दिन माता वीणा, हाथों में पुस्तकें और हाथों में माला और साथ ही साथ वर मुद्रा में श्वेत कमल पर विराजमान हो कर प्रकट हुई थीं।
इसी वजह से इस दिन पूरी श्रद्धा भाव से माता सरस्वती का पूजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन पूजन पूरे विधि -विधान के साथ करते हैं उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और उन्हें ज्ञान का आशीष मिलता है।
इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी। यह दिन मुख्य रूप से यह पर छात्रों के लिए फलदायी माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन छात्र और छात्राएं यदि सरस्वती माता का पूजन और कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाती हैं तो उन्हें ज्ञान का आशीष मिलने के साथ परीक्षाओं में सफलता मिलती है।
आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि बसंत पंचमी में किए गए कौन से उपाय आपको परीक्षा में सफलता दिलाने के साथ भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन (बसंत पंचमी के दिन न करें ये गलतियां) विशेष रूप से माता सरस्वती का पूजन करें। पूजन के समय शुभ मुहूर्त का ध्यान जरूर दें। इस दिन पूजन के समय आप पीले वस्त्र धारण करें और पीले फूल चढ़ाएं। यदि आप श्रद्धा पूर्वक पूजन करेंगे तो आपको ज्ञान का आशीष मिलेगा और जीवन में सफलता के योग बनेंगे। पूजन के साथ मां सरस्वती की हल्दी, केसर, पीले फूल, पीली मिठाई का भोग लगाकर माता का ध्यान करें।
यह विडियो भी देखें
अगर किसी छात्र की पढाई ठीक से नहीं चल रही है तो बसंत पंचमी के दिन गरीब बच्चों को किताबों का दान करें। किताबों के साथ बच्चों को पेंसिल और किताबें भी दान में दें। इस दिन आप बच्चों को कुछ ज्ञान की बातें बताएं और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को बसंत पंचमी के दिन अपने हाथ से कोई वेद शास्त्र किसी पुरोहित को दान में देना चाहिए। इससे उन्हें विशेष लाभ मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व जानें
अगर आप जल्द ही किसी लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं या कोई प्रतियोगी परीक्षा देने वाले हैं तो इस दिन आपको एक कलम लेकर उस पर हल्दी, चावल का टीका लगाकर कलम की पूजा करनी चाहिए और बाद में उसी कलम से पेपर लिखना चाहिए। यदि आप इसी कलम का इस्तेमाल परीक्षा में कर सकते हैं तो ये आपके लिए लाभकारी होगा और प्रगति के स्रोत खोलने में मदद करेगा।
यदि आप बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के कुछ विशेष मन्त्रों का जाप करेंगे तो आपको लाभ होगा। इस दिन देवी सरस्वती के मूल मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः का जाप करने से बुद्धि तेज होती है। इस दिन माता के मंत्रों के जाप से बुद्धि और ज्ञान का आशीष मिलता है।
बसंत पंचमी के दिन सभी स्कूल-कॉलेजों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। अगर आपको उच्चतम शिक्षा लेने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आपको मां सरस्वती के 'ऊं ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः मंत्र का एक माला यानि 108 बार जाप करें। इस मंत्र जाप के साथ ही आपको विद्या यंत्र भी धारण करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
छात्रों को बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के साथ किताबों की पूजा करने की सलाह भी दी जाती है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि कोई छात्र अपनी पुस्तकों की पूजा करता है तो उसका विशेष लाभ मिलता है और उसे बुद्धि और ज्ञान का आशीष मिलता है।
यदि स्टूडेंट्स यहां बताए गए आसान उपायों को आजमाएंगे तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने के साथ तीव्र बुद्धि का आशीष भी मिलता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।