herzindagi
about balenzia wins best lifestyle product fashion accessories of the Year  in hindi

Balenzia को मिला Best Lifestyle Product Fashion Accessories Of The Year 2023 का अवार्ड, सॉक्स इंडस्ट्री में है फेमस

Balenzia एक काफी फेमस सॉक्स ब्रांड है। Balenzia को बेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट फैशन एक्सेसरीज ऑफ द ईयर 2023 का अवार्ड मिला है।
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 15:54 IST

देश के सबसे पॉपुलर मोजे का ब्रांड Balenzia को 'Best Lifestyle Product Fashion Accessories Of The Year 2023' के  अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Balenzia को अवार्ड वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स द्वारा दिया गया है। यह सम्मान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धि के लिए 11 अक्टूबर, 2023 को आयोजित डब्ल्यूबीडी लाइसेंसिंग शिखर सम्मेलन में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया था।

Balenzia को मिला सम्मान

balenzia wins best lifestyle product fashion accessories of the Year

आपको बता दें कि डब्ल्यूबीडी लाइसेंसिंग शिखर सम्मेलन ने उद्योग जगत के कई बड़े लोगों को एक साथ लाया गया था। एक इवेंट में इनोवेटिव उत्पादों से लेकर बेहतरीन पार्टनरशिप तक को देखते हुए वार्नर ब्रदर्स के सर्वश्रेष्ठ डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स साउथ एशिया का प्रदर्शन किया गया था।

इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में बेहतरीन उपलब्धियों को मान्यता दी गई और साल 2024 के लिए एक झलक भी दी गई। वार्नर मीडिया लाइसेंस के द्वारा Balenzia को बेहतरीन सॉक्स और अन्य फैशन एक्सेसरीज बनाने की अनुमति है। Balenzia पिछले 6 वर्षों से इस कार्य में बेहतरीन काम कर रहा है।

Balenzia के निदेशक राहुल गुप्ता

Balenzia के निदेशक राहुल गुप्ता ने इस खास मौके पर कहा कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से 'बेस्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट फैशन एक्सेसरीज ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड लेने के बाद टीम काफी सम्मानित महसूस कर रही है। यह सम्मान मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है'।

राहुल गुप्ता आगे कहते हैं कि यह अवार्ड Balenzia को और भी आगे बढ़ाने में मदद करेगी। यह शाम सिर्फ पिछली उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हैं, बल्कि आगे आने वाली सभी संभावनाओं के लिए एक प्रेरणा का भी काम करेगी।'

यह विडियो भी देखें

'वार्नर ब्रदर्स लाइसेंस के तहत Balenzia का बेहतरीन प्रोडक्ट्स तैयार करने का यह आधारशिला आगे भी बढ़ता रहेगा। यह पुरस्कार Balenzia को ग्राहकों के बीच और भी अधिक प्रमाणित करेगा'।

Balenzia के बारे में

Balenzia प्रीमियम क्वालिटी सॉक्स का लीडिंग प्रोड्यूसर है जो सभी मौकों के लिए हाई क्वालिटी, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश सॉक्स की रेंज बनाता है। डिटेल्स पर अटेंशन और क्वालिटी के लिए कमिटमेंट की वजह से, Balenzia ने सॉक्स इंडस्ट्री में अपने आप को लीडर के तौर पर स्थापित किया है।

Balenzia के पास 70 से अधिक लाइसेंस प्रॉपर्टीज का एक्सेस है जिनमें डीसी कॉमिक्स, वार्नर ब्रदर्स, एचबीओ, कार्टून नेटवर्क, डिजनी, मार्वल और भी कई शामिल हैं।

नोट- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।