herzindagi
saree blouse combinations

50+ लेडीज Kajol के इन 4 स्लीवलेस साड़ी-ब्लाउज कोम्बिनेशन को करें ट्राई, लुक दिखेगा मॉडर्न

यदि आपको भी 90s की फेमस अभिनेत्री काजोल का फैशन सेंस पसंद आता है, तो आज हम आपको उनके स्लीवलेस साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन दिखाने जा रहे हैं। जिनको 50 प्लस लेडीज ट्राई करके खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 20:10 IST

काजोल 90 के दशक की फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। जिनको एक्टिंग और सुंदरता की तारीफ फैंस आज भी सालों बाद करते हैं। काजोल का फैशन सेंस उस जमाने से लेकर आज तक काफी ग्लैमरस होता है। एक्ट्रेस एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर लुक में कहर ढाती हैं। 50 साल की उम्र भी उनका फैशन सेंस काफी अट्रैक्टिव होता है। फैंस भी उनके हर लुक पर फिदा हो जाते हैं। काजोल अधिकतर इंडियन लुक में सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर आती हैं। ऐसी में आज हम आपको अभिनेत्री के डिफरेंट स्लीवलेस साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन दिखाने जा रहे हैं। जिनको 50 प्लस महिलाएं कैरी करके अपना लुक मॉडर्न बना सकती हैं। आइए देख लेते हैं काजोल के स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन।

काजोल के स्लीवलेस साड़ी-ब्लाउज का कॉम्बिनेशन

आप इस आर्टिकल में दिखाए जा रहे काजोल के इन साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन से आइडिया लेकर अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं।

बॉर्डर साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

काजोल पीच पिंक कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में बेहद क्लासी अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके संग उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे में एक्ट्रेस का यह साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन काफी बेहतरीन लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ियां आप ऑफिस से लेकर किसी छोटे इवेंट में भी कैरी करके जा सकती हैं। इनके संग स्टड इयररिंग्स पेंडेंट चेन नेकपीस और काजोल की तरह पौनी हेयर स्टाइल आपका लुक परफेक्ट बना देगी।

2

फ्लोरल साटन साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

यदि 50+ लेडीज अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो काजोल के इस फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज लुक को कॉपी जरूर करें। अभिनेत्री की ब्लैक साड़ी पर ग्रीन फ्लावर बने हुए हैं। जबकि उन्होंने साथ में प्लेन ब्लैक ब्लाउज पेयर अप किया है। ऐसे में उनका ओवरऑल लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसके संग आप कोई भी झुमकी ओपन हाफ कर्ल हेयर और ग्लॉसी मेकअप से अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। इस तरह की साड़ियां किटी पार्टीज और ऑफिस के लिए भी बेस्ट रहती हैं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: मानसून फैशन के लिए Kajol से लें आइडिया, ट्राई करें उनकी बेस्ट Floral Print साड़ियां

kajol floral sarees

ब्लैक नेट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

नेट साड़ियों का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। नेट की साड़ियां वेडिंग या किसी बड़े फंक्शन में खूब जंचती हैं। यदि आपको भी नेटिड साड़ियां पसंद हैं, तो आप काजोल की इस ब्लैक गोल्डन वर्क नेट वाली साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इसके संग एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज पहना है। उनकी साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क किया गया है। साथ में बन हेयर स्टाइल ग्लॉसी मेकअप लुक स्मार्ट लुक दे रहा है। आप भी उनका लुक ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: काजोल के वेस्टर्न लुक हैं बेहद अट्रैक्टिव, पार्टी के लिए कर सकती हैं क्रिएट

kajol indian look

येलो साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

गर्मियों के लिए काजोल की येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज का पेयर शानदार लुक दे रहा है। उनकी साड़ी बीच से प्लेन और अपर मिडिल साइड में फ्लावर बने हुए हैं। ऐसे में काजोल का यह साड़ी-ब्लाउज लुक ग्रेसफुल लुक दे रहा है। ऐसी साड़ियां किसी भी तरह के फंक्शन में कैरी की जा सकती हैं। इनके संग आप पर्ल इयररिंग्स और नेकपीस स्टाइल करें। साथ में फंकी बन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप बेस्ट रहेगा।

kajol plain saree

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Kajol/instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।