वॉशिंग मशीन के इस्तेमाल से कपड़े धोना काफी आसान हो गया है। बस वॉशिंग मशीन में पानी, डिटर्जेंट और कपड़े डालें, और बटन दबा दें; मिनटों में कपड़ें धुल जाते हैं। लेकिन, वॉशिंग मशीन जितना आपका काम आसान करती हैं उसका उतना ही ख्याल रखना जरुरी है और सबसे ज्यादा ध्यान पानी ड्रेन करते समय रखना चाहिए। अगर आप इसका पानी ड्रेन करते समय छोटी-छोटी गलतियां करती है तो आने वाले वक्त में ये आपकी मशीन नुकसान पहुंचा सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको वॉशिंग मशीन से पानी ड्रेन करते समय की जाने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको करनी से बचना चाहिए।
ड्रेन पाइप को मोड़ना या टाइट बांधना
अगर आप ड्रेन पाइप मोड़ देती हैं या कसकर बांध लेती हैं, तो ऐसा करने से पाइप ब्लॉक हो जाता है और पानी रिवर्स फ्लो भी करता है। इस वजह से मशीन में लीकेज होती है और मशीन को नुकसान होने लगता है।
इसे भी पढ़ें-आपकी इन्हीं गलतियों के कारण Washing Machine के ड्रेन पाइप में जम जाती है गंदगी, जानें
ड्रेन पाइप को सही ऊँचाई पर रखें
ड्रेन पाइप को ज्यादा ऊंचाई पर रखने से भी वॉशिंग मशीन खराब हो सकती है। दरअसल, ऐसा करने से पाइप के जरिए पानी सही तरह से बाहर नहीं निकल पाता, और मशीन की मोटर पर दबाव पड़ता है, जिससे मशीन जल्दी खराब हो सकती है।
ड्रेन आउटलेट को सही जगह पर रखें
ड्रेन करते हुए पाइप के जरिए पानी सही तरह से बाहर आए, इसके लिए इसका मुंह ऐसी जगह पर रखें जहां पानी सही फ्लो में निकले। अगर पानी सही से नहीं निकलता है, तो यह रुक जाता है और इससे बदबू आने लगती है।
मशीन को तुरंत ऑफ कर देना
ड्रेन करते समय अगर आप मशीन को तुरंत ऑफ कर देती हैं, तो ऐसा करने से मोटर या सर्किट को डैमेज हो सकता है और इसे ठीक करवाने में मोटा पैसा खर्च हो सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- ड्रेन पाइप को हमेशा लगभग 2.5 से 3 फीट की ऊंचाई पर रखें।
- ड्रेन पाइप को सही दिशा में लगाएं ताकि पानी सही से बाहर निकल पाए।
- हर 15-20 दिन में फिल्टर जरूर साफ करें।
- वॉशिंग मशीन को ड्रेन मोड में पूरा चलने के बाद ही मशीन बंद करें।
इन गलतियों से बचकर आप अपनी वॉशिंग मशीन को लंबे समय तक नया जैसा रख सकती हैं और ठीक करवाने के लिए होने वाले खर्चों से भी बच सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों