rules to place lakshmi feet at home main door on diwali

Lakshmi Charan on Diwali: दिवाली पर आप भी लगाती हैं दरवाजे पर लक्ष्मी चरण, तो न करें ये गलतियां; उल्टे पैर लौट जाएंगी धन की देवी

दिवाली पर मां लक्ष्मी के चरणों को शुभ मुहूर्त में सही तरीके से बनाना और लगाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो अनजाने में की गई गलती से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपकी समृद्धि रुक सकती है।   
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 16:46 IST

दिवाली पर मां लक्ष्मी के 'चरण पादुका' बनाना एक बहुत ही पुरानी और शुभ परंपरा है। यह इस बात का प्रतीक है कि आप स्वयं धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का स्वागत अपने घर में कर रहे हैं। इन चरणों को शुभ मुहूर्त में सही तरीके से बनाना और लगाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो अनजाने में की गई गलती से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपकी समृद्धि रुक सकती है। इन चरणों को बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है ताकि आपको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सके। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी चरण बनाने के नियम क्या हैं?

दिवाली पर लक्ष्मी चरण बनाने के नियम

मां लक्ष्मी के चरणों के निशान हमेशा घर के अंदर आते हुए बनने चाहिए न कि घर से बाहर जाते हुए। चरणों का मुख मुख्य द्वार से शुरू होकर, पूजा के स्थान की ओर होना चाहिए।

ghar ke darwaje pr lakshmi kadam lagate samay rakhe in niyamo ka dhyan

अगर आप गलती से चरणों को बाहर की ओर जाते हुए बना देंगे तो इसका मतलब होगा कि आप मां लक्ष्मी को घर से जाने का रास्ता दिखा रहे हैं। ऐसा करने से घर में आया हुआ धन और समृद्धि रुकने की बजाय बाहर चली जाती है।

यह भी पढ़ें: Maa Lakshmi Ka Upay: घर में जहां भी रखती हैं झाड़ू, वहां जरूर रखें ये 3 चीजें; घर में बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास

बहुत से लोग लक्ष्मी चरण सीधे मुख्य द्वार की दहलीज या दरवाजे पर ही बना देते हैं, जो कि गलत है। मुख्य द्वार वह जगह है जहां से घर में आने वाले सभी लोग निकलते हैं।

जब लोग इन चरणों पर पैर रखकर गुजरते हैं तो अनजाने में मां लक्ष्मी के चरणों का अपमान होता है। इसलिए चरण हमेशा ऐसी जगह से शुरू करें जहां उन पर किसी का पैर न पड़े और उन्हें घर के मंदिर की ओर ले जाते हुए सुरक्षित जगह पर बनाएं।

ghar ke darwaje pr lakshmi charan lagate samay rakhe in niyamo ka dhyan

चरण बनाने के लिए रोली, हल्दी या चावल के आटे का ही प्रयोग करना चाहिए। सीमेंट, चॉक या अन्य अपवित्र या अनुपयुक्त सामग्री का उपयोग न करें। इसके अलावा, चरण बनाने के बाद उन्हें साफ-सफाई के नाम पर तुरंत मिटाना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: Diwali Calendar 2025: धनतेरस से भाईदूज तक, दीपोत्सव के सभी पर्वों का पूरा कैलेंडर और शुभ मुहूर्त यहां जानें

उन्हें कम से कम अगले दिन तक या जब तक वे खुद न मिट जाएं तब तक लगे रहने देना शुभ माना जाता है। चरण हमेशा स्वच्छ और पवित्र जगह पर ही बनाए जाने चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दिवाली के दिन दरवाजे पर कौन से शुभ चिन्ह लगाने चाहिए? 
दिवाली के दिन दरवाजे पर स्वास्तिक, शुभ-लाभ और श्री जैसे शुभ चिन्ह लगाने चाहिए। 
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर क्या नहीं रखना चाहिए?  
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर भूल से भी कूड़ेदान और शू रैक नहीं रखने चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;