घर में वास्तु दोष हो तो कई प्रकार की परेशानियां जैसे कि पारिवारिक क्लेश, शुभ कार्यों में बाधा, तरक्की का रुक जाना, दांपत्य जीवन में दरार, घर में बीमारी का जन्म लेना, मानसिक तनाव आदि परिस्थितियां जन्म लेने लगती हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि घर का वास्तु दोष जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बिना पैसा खर्च किये बस आपको घर में मौजूद कुछ चीजों की जगह बदल देनी है, इससे आपके घर का वास्तु दोष अपने आप ही दूर हो जाएगा। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर में मंदिर अगर आपका गलत दिशा में है तो सबसे ज्यादा वास्तु दोष इसी कारण से पैदा होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि घर के मंदिर को सही दिशा में रखें यानी कि पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। अगर मंदिर पहले से ही सही दिशा में रखा हुआ है तो उसे हल्का सा हिला दें और मंदिर में बांसुरी अवश्य रखें।
यह भी पढ़ें: क्यों पहले के समय में बैठकर बनाया जाता था खाना?
दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए बेडरूम के बेड को उत्तर, पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। वहीं, बेडरूम के अलावा भी कोई और बेड घर में है तो उसे घर की दक्षिण दिशा में रखें। अगर पहले से ही सही दिशा में बेड रखें हैं तो बेड में लाल कपड़े में कलावे से बांधकर हल्दी की गांठ छुपाकर रखें।
यह भी पढ़ें: शनिदेव को कौन से फूल नहीं चढ़ाने चाहिए?
घर में शीशे को पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है। अगर शीशा इस दिशा में नहीं लगा है तो लगा लीजिए और अगर लगा हुआ है तो शीशे के पिछले हिस्से पर कपूर जलाकर उससे बनने वाले काजल का टीका लगाएं। इससे शीशे से जन्म लेनी वाली नाकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके भी घर में वास्तु दोष है तो आप भी इस लखे में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किन चीजों की घर में जगह बदलने से वास्तु दोष दूर सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।