भाई दूज इस साल 3 अक्टूबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। भाई दूज के दिन जहां एक ओर बहन भाई को तिलक करती है और उसकी सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देता है। ऐसे में अगर अप भी इस साल अपनी बहन को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो एक बार पहले ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जान लें कि कैसा गिफ्ट बहन को भाई दूज के दिन नहीं देना चाहिए।
शास्त्रों में बताया गया है कि त्यौहारों पर काले रंग के वस्त्र पहनने से नकारात्मक ऊर्जा जीवन में बढ़ती है। साथ ही, राहु ग्रह का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। ऐसे में भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन को काले रंग के कपड़े उपहार में देने से बचें। आप चाहें तो किसी अन्य रंग के वस्त्र जैसे पीला भेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024 Puja Plate Vastu Tips: भाईदूज के दिन तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए?
भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहन को नुकीली चीजें देने से बचना चाहिए। असल में धारदार या नुकीली चीजों को कटुता और रिश्ते में क्लेश का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर भाई दूज के दिन कोई भाई अपनी बहन को धारदार या नुकीली वस्तुएं देता है तो इससे उनके रिश्ते में दरार आ सकती है।
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024: भाईदूज के दिन क्यों खिलाते हैं भाई को पान?
आजकल के समय में यह चलन बं गया है कि भाई दूज के दिन भाई बहन को शगुन के रूप में पैसे दे देते हैं, लेकिन यह गलत है। भाई दूज के दिन उपहार में बहन को पैसे देने से न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते में खटास बढ़ती है बल्कि भाई की आर्थिक स्थिति तेजी से गिरने लग जाती है और दरिद्रता आती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर भाई को भाई दूज के दिन बहन को कैसा उपहार देने से बचना चाहिए और क्या है उसके पीछे का तर्क।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।