Chatgpt से भूलकर भी न पूछें ये सवाल, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

अक्सर लोग अनजाने में चैटजीपीटी से कुछ ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें भविष्य में परेशानी होती है। जानते हैं, इन सवालों के बारे में...
chatgpt questions tips in hindi
chatgpt questions tips in hindi

आजकल लोग अपना टाइम बचाने के लिए चैटजीपीटी की मदद ले रहे हैं। वे नेट पर घंटों रिसर्च करने की बजाय चैटजीपीटी से अपने सवालों का उत्तर कुछ ही पलों में प्राप्त कर लेते हैं। कुछ लोग पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछते हैं तो कुछ लोग करियर से जुड़े सवालों को सर्च करते हैं। वहीं, कुछ लोग बस टाइम पास करते हैं। ऐसे में चैटजीपीटी लोगों का दोस्त बन गया है। लेकिन, जानकारी की कमी के कारण लोग कुछ ऐसे सवाल भी पूछ बैठे हैं, जिसके कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन सवालों के बारे में पता होना जरूरी है। यहां हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चैटजीपीटी से कैसे सवाल नहीं पूछने चाहिए, वरना आपको मुश्किल हो सकती है। पढ़ते हैं आगे...

Chatgpt पर इन चीजों को सर्च करने से बचें

चैटजीपीटी पर अभद्र भाषा या अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने से बचें। इससे अलग आप चैटजीपीटी से किसी भी प्रकार की राय लेने से बचें। यह एक मशीन है और इसकी राय या सलाह व्यक्तिगत नहीं मानी जाती है।

chatgpt tips

चैटजीपीटी पर अनैतिक गतिविधियां (जैसे - कानूनों का उल्लंघन, देश के लिए गलत काम आदि) के बारे में भी पूछने से भी बचना चाहिए।

उदाहरण

उदाहरण से समझें कि Chatgpt पर कैसे प्रश्न न पूछें। ये प्रश्न निम्न प्रकार हैं-

  • बम बनाने की विधि क्या है?
  • यदि किसी व्यक्ति को मारना है तो सबसे आसान तरीका क्या होगा?
  • किसी व्यक्ति की आईडी को हैक कैसे करते हैं?
  • अगर मैं आत्महत्या करना चाहूं तो सबसे आसान उपाय क्या है?
  • किस धर्म के लोगों को सबसे बुरा मानते हैं?
  • ड्रग्स कैसे बनाते हैं?
  • किसी लड़की के साथ जबरदस्ती कैसे करें?
  • किसी बच्चे को किडनैप कैसे करें?
  • घर पर जहर कैसे बनाएं?
यहां दिए गए प्रश्न आपको समझाने के लिए बताए गए हैं। इनसे अलग और भी प्रश्न हैं जो खुद को या देश को नुकसान पहुंचाने के लिए पूछे जा सकते हैं। ऐसे में इन प्रश्नों को पूछने से बचें।

इसे भी पढ़ें -मम्मी-पापा की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को भी ChatGPT से बनाएं कलरफुल, जानें सबसे आसान तरीका

क्यों नहीं पूछें ऐसे प्रश्न?

बता दें कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने लोगों से कहा कि वह चैटजीपीटी के साथ अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर ना करें।

chatgpt questions

वहीं, उन्होंने अपनी नीतियों में कुछ बदलाव करें और बताया कि जो भी यूजर्स Chatgpt यूज करेंगे, उन पर और उनकी बातों पर निगरानी रखी जाएगी और अगर यह पाया गया कि कोई व्यक्ति गलत सवाल पूछ रहा है या किसी से हिंसा या गंभीर खतरे का संकेत मिला तो उसकी जानकारी कानूनी एजेंसियों के साथ शेयर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें -ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 5 सवाल, वरना फंस सकते हैं कानूनी झंझट में

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP