गर्मियों और मानसून के सीजन में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। AC सही ढंग से काम करे, इसके लिए उसकी साफ-सफाई जरूरी है। दरअसल, AC में धूल-मिट्टी जमने से उसकी कूलिंग पर असर पड़ता है और आपका बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। लेकिन, बार-बार बाहर से AC की सफाई करवाना खर्चीला हो सकता है। अगर आप इस खर्च को बचाना चाहती हैं और चाहती हैं कि AC को साफ करने में ज्यादा खर्च न हो, तो यह लेख आपके काम का हो सकता है।
आजकल के आधुनिक ACs में कई शानदार फीचर्स के साथ आ रहे हैं। ऐसा ही एक खास फीचर है जो आपके AC को साफ रखने और उसे नया जैसा बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी फीचर के बारे में बता रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि ये फीचर कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
AC का ऑटो-क्लीन फीचर
नए और आधुनिक ACs में अब ऑटो-क्लीन (Auto-Clean) फीचर आता है। यह ऑटो-क्लीनफीचर आपके AC के इनडोर यूनिट में गंदगी को जमने से रोकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने से AC अपने आप ही साफ हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-कमरे में लगवा रही हैं एसी? जान लें इसके आउटडोर-इनडोर यूनिट में कितना गैप है जरूरी
इस तरह काम करता है यह फीचर
ऑटो-क्लीन फीचर को ऑन करने के बाद, AC का कूलिंग कॉइल ठंडा हो जाता है और उस पर बर्फ जम जाती है। इस बर्फ पर सभी गंदगी चिपक जाती है। इसके बाद, यह गंदगी बर्फ के पिघलने के साथ ड्रेन पाइप के जरिए बाहर निकल जाती है।
गंदगी निकलने के बाद, AC का पंखा चलता है और कॉइल के अंदर बची हुई नमी को पूरी तरह सुखा देता है। यह नमी को जमने से भी रोकता है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस नहीं पनपते हैं।
इस फीचर के फायदे
- इसफीचर का इस्तेमाल करने से AC को बार-बार साफ करने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
- जब AC की कूलिंग कॉइल साफ रहेगी, तो वह सही ढंग से काम करेगा और कमरे को अच्छी तरह से ठंडा करेगा।
- साफ AC कम बिजली की खपत करता है, जिससे आपका बिजली का बिल भी कम आएगा।
- AC साफ रहेगा तो उसके पुर्ज़ों पर कम दबाव पड़ेगा और इसकी उम्र बढ़ेगी।

इस तरह करें इस फीचर का इस्तेमाल
AC के रिमोट में इस फीचर का बटन दिया होता है। आप हफ्ते में एक दिन इस फीचर को ऑन करके AC को स्वचालित रूप से साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके एसी में भी दिख रही है बर्फ? फटाफट करें ये काम...वरना टेक्निशियन को देना पड़ जाएगा मोटा खर्चा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों