herzindagi
water for prosperity

Water Astro Remedies: रोज सुबह इस तरह करेंगे पानी का इस्तेमाल तो बन सकते हैं मालामाल

घर में रखा साधारण सा पानी भी जीवन की समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। वास्तु में पानी के कुछ उपाय बताये गए हैं जिन्हें आजमाने से नजर दोष समेत कई परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।    
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 07:30 IST

Pani Ke Jyotish Upay: पंच तत्वों में एक तत्व पानी भी है। मान्यता है कि पानी व्यक्ति की न सिर्फ प्यास बुझाता है बल्कि पानी व्यक्ति के जीवन की परेशानियों को भी दूर कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र में पानी के कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाने से कई मुसीबतों का निवारण अपने आप ही होने लगेगा। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर रात को तांबे (तांबे की अंगूठी पहनने के लाभ) के लोटे में जलभर रखें। अगले दिन उस पानी को पेड़ में डाल दें। इससे नजर दोष उतर जाता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास कलश में पानी भरकर रखने से घर की दरिद्रता दूर होती है, पैसे का अभाव खत्म होता है और धन लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें:Astro Beliefs: भूल से भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटी, जानें कारण

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में हर समय टपकता नल आर्थिक तंगी लाता है। ऐसे में उस नल को फौरान बदलने या ठीक करने से आर्थिक सुधार होता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की नाली में लौंग, कपूर और नमक मिला हुआ एक लोटा पानी शाम के समय डालने से घर की नकारात्मकता दूर होती है।

water remedies in vastu

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक ग्लास पानी को हाथ में लेने के बाद 11 बार गायत्री मंत्र बोलकर उस पानी को तुलसी में चढ़ाने से ग्रह शांत होते हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में अगर गंगाजल नहीं है तो साधारण जल में पिसा हुआ कपूर मिलाकर छिड़काव करने से वस्तु दोष दूर होता है।

water remedies in astro

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंदिर की पूर्व दिशा की ओर छोटे से कलश में कुमकुम मिलाकर पानी रखने से विवाह की परेशानियां दूर होती हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किचन की स्लैब पर खाना बनाने से पहले पानी का छिड़काव करने से घर में अन्न का भंडार सदैव भरा रहता है।

यह भी पढ़ें:Nandi: क्यों शिव मंदिर में गर्भगृह के बाहर बैठते हैं नंदी?

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंगाजल (गंगाजल के उपाय) के पानी से रोजाना तिलक करने से सफलता मिलती है और समस्याओं का निवारण होने लगता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंदिर में रखे शंख में पानी भरकर रखने से घर की उन्नति होती है और बाधाएं दूर होती जाती हैं।

यह विडियो भी देखें

तो ये थे पानी के अचूक ज्योतिष उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: amazon, pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।