Ashadha Amavasya 2023: विदेश में रहकर आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए करें विशेष उपाय

Ashadha Amavasya 2023: पितरों की शांति के लिए आषाढ़ अमावस्या को विशेष माना जाता है। यदि आप विदेश में हैं तब भी इस दिन कुछ आसान उपायों से पितरों को प्रसन्न कर सकती हैं। 

asadha amavasya  upay for abroad

हिंदू धर्म में किसी भी अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। खासतौर पर आषाढ़ माह की अमावस्या को प्रमुख माना जाता है और इस दिन लोग पितरों की शांति के लिए विशेष उपाय आजमाते हैं।

ऐसी मान्यता है कि यदि हम इस दिन ज्योतिष के कुछ आसान उपाय आजमाते हैं तो पूरे साल घर की सुख समृद्धि बनी रहती है। इस साल आषाढ़ माह की अमावस्या 17 जून को पड़ेगी। यदि आप घर से बाहर रहती हैं यानि कि अगर आप विदेश में हैं तब भी आप इस दिन पितरों की शांति के लिए कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं।

दरअसल विदेश में पूजा -पाठ के लिए कई संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं, लेकिन आप कुछ ज्योतिष उपायों से पितरों को प्रसन्न कर सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें उन उपायों के बारे में।

पितरों के नाम का दान करें

donate things to poors on amavasya

यदि आप विदेश में हैं तब भी पितरों के नाम का दान किसी जरूरतमंद को कर सकती हैं। इससे पितरों को शांति मिलने के साथ घर में खुशहाली भी बनी रहेगी। यदि संभव हो तो आप काली उड़द की दाल का दान करें। वैसे तो विदेश में मंदिर के पंडित या पुजारी का मिलना मुश्किल होता है, लेकिन यदि आप इस दिन ब्राह्मण के स्थान पर किसी भी जरूरतमंद को भी भोजन कराती हैं तो पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Ancestors Signs: पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत

पितरों के नाम का दीपक जलाएं

यदि आप आषाढ़ अमावस्या के दिन घर के मुख्य द्वार पर पितरों के नाम का दीपक जलाएंगी तब भी पितरों को शांति मिलती है। इस दिन आप घर की दक्षिण दिशा में उनके नाम का दीपक जरूर प्रज्वलित करें क्योंकि उसे पितरों की दिशा माना जाता है।

पितरों के लिए घर पर करें हवन

havan on Asadha amavasya

अगर आप विदेश में हैं तब भी पितरों की शांति के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन हवन कर सकती हैं। हवन के लिए आप आम की लकड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आम की लकड़ी न मिले तब भी आप पितरों के नाम का हवन कपूर(कपूर जलाना शुभ क्यों माना जाता है) या लोबान से कर सकती हैं।

आप अपने पंडित से बात करके भी हवन के साथ कुछ विशेष मंत्रों का जाप कर सकती हैं, जिससे घर की समृद्धि बनी रहे और पितरों को शांति मिले।

पितरों की तस्वीर पर माला अर्पित करें

asadha amvasya remedies

यदि आप कोई विशेष उपाय नहीं कर पा रही हैं तब भी अमावस्या तिथि के दिन पितरों की तस्वीर को अच्छी तरह से साफ़ करें और उसमें फूलों की माला चढ़ाएं। पितरों की प्रार्थना करते हुए घर की समृद्धि की कामना करें। यदि घर में कोई तस्वीर नहीं है तो आप उनका ध्यान करके घर की खुशहाली की कामना करें।

पितरों के नाम का तर्पण करें

अमावस्या तिथि के दिन यदि आप पितरों के नाम का तर्पण करती हैं और जल के लोटे में काला तिल डालकर अभिजीत मुहूर्त में उन्हें जल देती हैं तो इससे पितरों को शांति मिलती है। आप अपने पंडित की सलाह लेकर घर पर ही पिंड दान भी कर सकती हैं।

इस उपाय से आपके पितरों को मुक्ति मिलती है और घर में खुशहाली बनी रहती है। इस दिन आप इंटरनेट पर गरुड़ पुराण सुन सकती हैं। यह भी पितरों की शांति के लिए आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: Hindu Rituals: हवन और तर्पण में होता है अलग-अलग उंगलियों का प्रयोग, बिना जाने न करें ये गलती

सूर्य को अर्घ्य दें

ऐसा माना जाता है कि पितरों को प्रसन्न करने के लिए यदि आप अमावस्या तिथि के दिन सूर्य को अर्घ्य देंगी तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी। पितरों को प्रसन्न करने के लिए सूर्य को जल देना आवश्यक माना जाता है और इससे घर के कई दोषों से मुक्ति भी मिलती है।

अगर आप विदेश में हैं तब भी पितरों को प्रसन्न करने और उनकी शांति के लिए यहां बताए आसान उपाय आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP