सर्वपितृ अमावस्या, जिसे महालय अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन होता है। इस दिन को ज्योतिष में ख़ास माना जाता है क्योंकि इसी दिन समस्त पितरों की विदाई होती है। यह विशेष दिन उन सभी पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने और तर्पण करने के लिए भी समर्पित होता है, जिनका श्राद्ध किसी कारणवश विशेष तिथि पर नहीं हो पाया हो। यही नहीं यदि किसी कारणवश आपको पूर्वजों की मृत्यु तिथि की जानकारी न हो तो भी इस दिन उन सभी पूर्वजों के लिए तर्पण कार्य होता है और उन्हें विदा किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पितरों की आत्मा पृथ्वी पर आती है और अपने वंशजों से तर्पण तथा दान की अपेक्षा करती है। यदि आप श्रद्धा और विधि पूर्वक इस दिन दान-पुण्य करती हैं तो पूर्वजों का आशीर्वाद मिलने के साथ सभी पितृ दोषों से मुक्ति भी मिलती है। इस साल सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर को पड़ रही है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि सर्वपितृ अमावस्या के दिन आपको अपनी राशि के अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए।
मेष राशि के लोगों को सर्वपितृ अमावस्या के दिन अनाज जैसे गेहूं, मसूर की दाल, लाल फल और शरबत का दान करना चाहिए।
वृषभ राशि के लोग यदि सर्वपितृ अमावस्या के दिन गरीबों को दूध, दही और पैसों का दान करेंगे तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी।
मिथुन राशि के लोगों को सर्वपितृ अमावस्या पर हरी सब्जियों और हरे अनाज जैसे साबुत मूंग दाल का दान करना चाहिए। यदि आप इस दिन हरे रंग के वस्त्रों का दान करें तो यह भी शुभ माना जाता है।
कर्क राशि के लोग यदि सर्वपितृ अमावस्या के दिन घी, दही, दूध और सफ़ेद अनाज का दान करें तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है।
अगर आपकी राशि सिंह है तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन गुड़ और चने की दाल का दान करें, इससे किसी भी उपाय से पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है।
कन्या राशि के लोग सर्वपितृ अमावस्या के दिन आप चावल का दान करें और सफेद मिठाई का दान करें, इससे आपके सभी पितृ दोष दूर हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
तुला राशि के लोग यदि सर्वपितृ अमावस्या के दिन काले तिल का दान करें तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और पितृ दोष दूर होंगे।
वृश्चिक राशि के लोग सर्व पितृ अमावस्या के दिन अगर काले तिल का दान करेंगे तो जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आप इस दिन जरूरतमंदों को पीले वस्त्र भी दान कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2025: सर्वपितृ अमावस्या पर करें वास्तु के ये 5 सरल उपाय, सभी प्रकार के पितृ दोष होंगे कोसों दूर
धनु राशि के लोगों को सर्वपितृ अमावस्या के दिन पीले रंग के वस्त्र और पीले फल का दान करें। इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
मकर राशि के लोग यदि सर्वपितृ अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को काली उड़द दाल का दान करते हैं या काले वस्त्रों का दान करते हैं तो जीवन में समृद्धि बनी रहती है।
कुंभ राशि के लोगों को सर्व पितृ अमावस्या पर ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए और गरीबों को पैसों का दान करना चाहिए।
मीन राशि के लोग अगर सर्व पितृ अमावस्या के दिन मिठाई और फल का दान करें तो पितृ दोष दूर होते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।