एक अच्छी बहू बनने के लिए किसी महीला में कौन-कौन से गुण होने चाहिए? दरअसल हाल ही में भारतीय फिल्म निर्माता लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि कैटरीना कैफ एक आम परिवार की 'बहू' के किरदार में फिट नहीं बैठती हैं। उन्होंने कहा, "आपको लगता है कैटरीना कभी छोटे शहर की हीरोइन लगेगी।" अब सवाल यह है कि अगर मजबूत और सशक्त कैटरीना कैफ मध्यवर्गीय परिवार की बहू के रोल के लिए फिट नहीं बैठती, तो आम परिवार की बहू में कौन से गुण होने चाहिए। इस सवाल को हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा और गौर करने वाले परिणाम पाए।
बहुत लंबी है गुणों की लिस्ट
बॉर्ड डॉट गूगल डॉट कॉम पर आम परिवार की बहू में होने कौन से गुण होने चाहिए, इस सवाल के जवाब में एक लंबी लिस्ट सामने आई। एआई के मुताबिक आम परिवार की बहू को सास-ससुर और पति का सम्मान करना चाहिए, बहू मेहंती होनी चाहिए, देखभाल करने में कुशल होनी चाहिए, दयालु हो, अच्छा श्रोता और ना जाने क्या-क्या।
बॉर्ड से बहू से गुण के बारे में प्रश्न किया गया था, लेकिन उसने सामने से गुण की बजाए समाज बहूओं से क्या अपेक्षा करता है, यह बताया। एक महीला खुद क्या करना चाहती है? उसका स्वभाव कैसा है? वो खुद को कैसे खुश रखे? इन सभी गौर किए जाने वाले बिंदुओं को बॉर्ड ने सरासर नजरअंदाज कर दिया।
इसे भी पढ़ेंःशेमिंग बॉडी की नहीं बल्कि खराब विचारों की होनी चाहिए, सोनाक्षी-हुमा ने बॉडीवेट रूढ़ियों पर दिया करारा जवाब
बहू नहीं 10 हाथ वाला रोबोट चाहिए
आम परिवार की बहू में कौनसे गुण होने चाहिए सवाल के जवाब में चैटजीपीटी ने भी कुछ अजब-गजब परिणाम साझा किए। परिणाम में आदरपूर्ण, आज्ञाकारी फ्लेक्सिबल, जिम्मेदार, देखभाल करने वाली, मददगार, समझदार और पारिवारिक जीवन में संतुलन रखने जैसे कई गुण सामने आए। इन सभी गुणों को पढ़कर ऐसा लगता है कि जैसे हम बहू नहीं, एक ऐसा रोबोट ढूंढ रहे हैं जो रोबोट की तरह सारा काम कर सके।
बहू: गहनों की दुकान
DALL-E और Gencraft इमेज जनरेटेड प्लेटफॉर्म पर हमने भारतीय बहू की तस्वीरें बनाने के लिए कहा। इन तस्वीरों में हमें सभी महिलाओं के गले में गहने, माथे पर बिंदी और लाल रंग के जोड़े में सजी-धजी महिला नजर आ रही हैं। अब सवाल यह है कि क्या एक बहू सिर्फ घर के कामकाज ही कर सकती है? क्या एक बहू लैपटॉप के आगे बैठी या देश के बॉर्डर पर खड़ी नजर नहीं आ सकती?
सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा भी महीला से कहीं अपेक्षाएं की जाती हैं। बाल लंबे, वजन कम, रंग साफ आदी। एआई द्वारा साझा किए गए बहूओं से जुड़े परिणाम काफी सेक्सिस्ट और महिला विरोधी हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को आगे रख रही हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि हम समाज की हर महिला को उसी तरह से देखें जैसे हम एक पुरुष को देखते हैं।
इसे भी पढ़ेंःआखिर महिलाओं को क्यों दी जाती है हमेशा चुप रहने की सलाह?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों